पाली

VIDEO : धूमधाम से निकली शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

Aai mata Temple Reputation Festival in bali Town of Pali : -रथमय मंदिर में शुक्रवार को बिराजेगी आईमाता, आसमान से बरसेंगे आस्था के फूल-धर्मगुरु के सान्निध्य में वैदिक मंत्रों के बीच होगी मूर्ति स्थापना

पालीFeb 06, 2020 / 09:02 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : धूमधाम से निकली शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

पाली/बाली। Aai mata Temple Reputation Festival in bali Town of Pali : जिले के बाली नगर में सीरवी समाज द्वारा आयोजित आई माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान छठे दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान धर्मगुरु माधोसिंह दीवान व धर्मरथ का शोभायात्रा के साथ बधावा का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
शोभायात्रा देखने के लिए सडक़ के दोनों किनारे भारी भीड़ नजर आई। शोभायात्रा को निकलने में करीब 7 घण्टों का समय लगा। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पूर्व विधायक अमृत परमार व वैष्णोदेवी माता मण्डल के संयोजक नरेन्द्र परमार के अनुरोध पर धर्मगुरु ने प्रताप चौक में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पहार पहनाया। बाली नगर में आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान विक्टोरिया रथ, सजे-धजे गजराज, बख्तरबंद सूरमा, घुड़सवार, सजे-धजे ऊंट, भटिण्डा बैण्ड, भंगडा नृत्य, कालबेलिया नृत्य, बैग पाइपर बैण्ड, मसक वादक, नौपत, मनमोहक झांकियां, आंगी, गेर नृत्य बाली, बिलाड़ा, महिलाओं के नृत्य के लिए अलग बैण्ड प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त नजर आए। रात्रि में धार्मिक बोलियां, भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कलाकार महेन्द्र राठौड़, सोनू सिसोदिया, नूतन गहलोत ने आईमाता के भजनों की प्रस्तुति दी।
शुक्रवार को ये होंगे आयोजन
शुक्रवार को सातवें वैदिक मंत्रों के साथ पण्डित अवधेश व्यास के सान्निध्य में प्रात: शुभ मुहूर्त में 7.44 बजे पाट प्राण प्रतिष्ठा, पाट स्थापना, अखण्ड ज्योति स्थापना, मूर्तियों की स्थापना, ध्वजा दण्ड व कलश स्थापना, हवन यज्ञ पूर्णाहुति, महा आरती, हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा, अतिथि भामाशाह सम्मान, धर्मसभा व महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान बाली परगना सीरवी समाज, बाली सीरवी समाज, महिला मण्डल, सीरवी युवा समिति, प्रवासी सहित सीरवी समाज के विभिन्न संगठनों, महिला मण्डलों का कार्य देखते बना।
इनका मिलेगा सान्निध्य
समारोह में धर्मगुरू दीवान माधोसिंह का सान्निध्य रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद पीपी चौधरी, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक पुखराज चोयल, राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बीआर. बर्फा, विधायक बाली पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, मुख्य वन संरक्षक उमाराम शानपुरा, यूआईटी सचिव अलवर कानाराम चोयल, सहायक आयकर आयुक्त विनोद काग मुम्बई, डिस्कॉम के मुख्य अभियंता गोपाराम, जिला अधिकारी नंदकिशोर लचेटा, उपखण्ड अधिकारी सिवाणा प्रमोद राठौड़, बेगू रमेश गहलोत, उपायुक्त वाणिज्य कर मेघाराम सेणचा, भंवरूराम राठौड़ असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट डाक विभाग जोधपुर, पुलिस उप अधीक्षक जोधपुर भंवरलाल काग, उम्मेदाराम लचेटा, दीपक गहलोत, हंसाराम मुलेवा, डॉ. राकेश चौधरी, डॉ. ललित चौधरी, अध्यक्ष सीरवी जागृति संस्थान पुखराज बर्फा, अध्यक्ष उज्जेन ट्रस्ट रामलाल सेणचा, अध्यक्ष आईजी शिक्षण संस्थान रानी मेघराज गहलोत, सुनील चोयल सोजतरोड, गोपाराम पंवार, धन्नाराम लालावत अतिथि होंगे।

Hindi News / Pali / VIDEO : धूमधाम से निकली शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.