5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां झमाझम बरसे मेघ, बांध अब भी खाली

-जवाई बांध @ 53.45 फीट-रोहट में सबसे कम 54 प्रतिशत बरसात-सोजत तहसील में सबसे अधिक 133 प्रतिशत बरसे मेघ

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 02, 2022

यहां झमाझम बरसे मेघ, बांध अब भी खाली

यहां झमाझम बरसे मेघ, बांध अब भी खाली

Rain in pali district : पाली। सूखे की मार झेल चुके जिले में इस बार मेघों ने मल्हार गाया। झमाझम बरसात हुई। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध में जल की आवक हुई। बांध का गेज अब कुल भराव क्षमता से कुछ ही फीट नीचे है। जवाई बांध [ Jawai Dam ] में लगातार पानी की आवक से जिलेवासियों को पेयजल के लिए तो पानी सुलभ होगा। जिले के अन्य 57 बांधों में से अधिकांश में पानी तो आया, लेकिन केवल चार बांध ही छलके हैं। इससे किसानों में निराशा है। इसके बावजूद जिलेवासियों को उम्मीद है कि पिछले साल की तरह सितम्बर में भी एक-दो अच्छी बरसात हुई तो बांध छलकेंगे। किसानों को खेती के लिए पानी मिल पाएगा।

जिले में अब तक इतनी हुई बरसात
तहसील : औसत बरसात, अब तक की बरसात
सुमेरपुर : 570, 564
बाली : 586.60, 401
पाली : 420.4, 352.5
सोजत : 443, 588
मारवाड़ जंक्शन : 509.3, 487
रानी : 538.5, 598
रोहट : 424.1, 230
देसूरी : 644.4, 576
रायपुर : 507.2, 416
जैतारण : 437.2, 576

इन बांधों में कम आया पानी
बरसात के बावजूद जिले के अधिकांश बांधों में पानी की आवक कम हुई है। जिले के सिन्दरू बांध में 33, खिंवादी में 3, सरदारसमंद में 28, हेमावास में 8, खारड़ा में 28, रायपुर लुणी में 11, बाणियावास में 46, राजसागर चौपड़ा में 11, बांडी नेहड़ा में 0, गजनई में 0, एंदला में 37, गिरी नंदा में 5, मासपुरिया कानावास में 18, कंटालिया में 29, गिरोलिया में 24, सिरियारी में 0, गलदेरा में 77, जादड़ी 0, दुजाना 0, बलवना 44, दांतीवाड़ा में 10, बाबरा में 0, फुलाद में 48, मुथाना मतें 43, काणा में 58, घोड़ाधड़ा 20, कोट 13, जोगड़ावास प्रथम 37, फुटिया 0, राजपुरा 82, केसूली 98, चिरपटिया 3, सारण 0, जुना मलारी 80, बोरीनाड़ा 14, सेली की ढाणी 84, वायद 0, हरिओम सागर 12, शिवनाथ सागर 29, बोमादड़ा पिकअप वियर 0, लोहिरिया 3, धानी 2, पीपला 82 व सेवाड़ी बांध 53 प्रतिशत भरा है।

इतना रहा बरसात का प्रतिशत
जिले में सबसे अधिक बरसात 133 प्रतिशत सोजत तहसील में दर्ज की गई है। जैतारण तहसील में 132 प्रतिशत मेघ बरसे। इसके अलावा सुमेरपुर में 99, बाली में 68, पाली में 84, मारवाड़ जंक्शन में 96, रानी में 111, रोहट में 54, देसूरी में 89, रायपुर में 82 प्रतिशत बरसात हुई है।