पाली

मारवाड़ जंक्शन में 8, माउंट में साढ़े तीन इंच बरसात

-बहते बाळे में फंसा ट्रक-ग्रामीणों की सहायता से निकाला बाहर

पालीJul 26, 2021 / 08:48 pm

Suresh Hemnani

मारवाड़ जंक्शन में 8, माउंट में साढ़े तीन इंच बरसात

पाली/माउंट आबू। हरीतिमा की चादर ओढ़े पर्यटन स्थल माउंट आबू में सोमवार अलसुबह हुई झमाझम बारिश से वादियों में झरने बहने लगे। माउंट आबू-आबूरोड मार्ग से लेकर गुरुशिखर तक सडक़ के दोनों ओर जगह-जगह पहाडिय़ों से बहते झरनों को निहारने का पर्यटकों ने आनंद लिया। वहीं, पाली में भी ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। मारवाड़ जंक्शन में 8 इंच बारिश हुई है।
मौसम वेधशाला प्रभारी विजय सिंह के अनुसार सोमवार सवेरे आठ बजे समाप्त 24 घंटों में 86.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जो कि इस सीजन की सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। अब तक कुल 467.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जलाशयों एनिकटों में आवाह क्षेत्रों से पानी की आवक आरंभ हो गई है। दिन भर गहरी धुंध ने समूचे माउंट आबू को अपने आंचल में समेटे रखा। अधिकतम तापमान 230 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बहते बाळे में फंसा ट्रक, ग्रामीणों की सहायता से निकाला बाहर
मारवाड़ जंक्शन। कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में सोमवार अलसुबह हुई तेज बारिश से चारों तरफ पानी पानी हो गया। तहसीलदार रामलाल मीणा ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन कस्बे में 205 एमएम बरसात हुई। कई जगह बारीश आफत बनकर आई।
कस्बे में निचले क्षेत्रों, पुराने रेलवे क्वाटरों सहित अन्य कॉलोनियों में घरों में पानी पहुंच गया। सोजत मार्ग पर स्थित मुक्तिधाम के निकट बाळे में एक ट्रक फंस गया। ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से बह रहे बाले में ट्रक उतार दिया। सूचना पर तहसीलदार रामलाल मीणा, हैडकांस्टेबल राजूराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से ट्रक व खलासी को रस्सी के जरिए बाहर निकाला गया। बाळेे का बहाव कम नहीं होने के कारण ट्रक को निकालने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।

Hindi News / Pali / मारवाड़ जंक्शन में 8, माउंट में साढ़े तीन इंच बरसात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.