पाली

VIDEO : अब पानी के लिए नहीं पड़ेगा तरसना, जवाई बांध में आया इतना पानी

-पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र का नलवानिया बांध छलका

पालीAug 25, 2020 / 01:47 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : अब पानी के लिए नहीं पड़ेगा तरसना, जवाई बांध में आया इतना पानी

पाली। दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से जिले के कई तालाबों व बांधों में पानी की आवक जारी है। वहीं जिले के सादड़ी का नलवानिया बांध मंगलवार सुबह ओवरफ्लो होकर छलक गया है। दोपहर 1 बजे तक जवाई बांध का गेज 33.10 फीट हो गया है। जबकि जवाई के सहायक सेई बांध का गेज 7.70 मीटर हो गया है। 28 फीट भराव क्षमता वाले हेमावास बांध सहित जिले के कई बांधों में पानी की आवक जारी है। दो दिन की बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है तो वहीं किसानों के चेहरे पर रौनक देखने को मिल रही है।
जिले के इन बांधों में अब तक आया इतना पानी
जवाई बांध : 33.10 फीट
सेई बांध : 7.70 मीटर
हेमावास बांध : 13.70 फीट
राणकपुर-सादडी बांध : 58.20 फीट
नलवानिया बांध : छलका
तखतगढ़ बांध : 6.15 फीट- ओवरफ्लो
मीठड़ी बांध : 16.70 फीट
दांतीवाड़ा बांध : 4.60 फीट
काणा बांध : 2.90 फीट
घोड़ावाड़ा बांध : 4.80 फीट
कोट बांध :1.50 फीट
सेवाड़ी बांध : 8.60 फीट
पीपला बांध : 7.90 फीट
शिवनाथ सागर बांध : 22.80 फीट
फुटिया बांध : 1.50 फीट
लटाड़ा बांध : 25.30 फीट
रामपुरा बांध : 11.50 फीट
जूनामलारी बांध : 8.20 फीट
सेली की नाल बांध : 13.80 फीट
हरिओम सागर बांध : 21.00
केसूली बांध : 4.80
सादडी पेयजल स्त्रोत नलवानिया बांध छलका
सादड़ी। सादड़ी क्षेत्र के पीएचईडी बांध नलवानिया मंगलवार सुबह 6.30 पर छलक गया। रणकपुर जैन मंदिर के समीपस्थ इस बांध के 54 मीटर लम्बे ओवरफ्लो दिवार पर चादर चल रही हैं। वर्ष 1979 में सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र की पेयजल जरूरत पूरी करने के लिए बनाए इस बांध की भराव क्षमता कुल 31 फीट हैं। जिसमें से 6.50 फीट सिल्टेड हैं। इसमें 50 एमसीएफटी पानी क्षमाता हैं।
प्रदेश के संभवत: इस इकलौते पीएचईडी बांध के लबालब होने से सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल संकट दूर हो गया हैं। इसका क्षेत्रफल 20.74 हैक्टेयर और कैचमेंट 14.10 स्क्वायर किमी हैं। सादड़ी कस्बे में 29 हजार की आबादी के लगभग 8 से10 हजार पेयजल कनेक्शन हैं। जिन्हें इस बांध से पेयजल आपूर्ति की जाती हैं।
तखतगढ़ बांध ओवरफ्लो, पानी देखने उमड़े नगरवासी
पावा। तखतगढ़ बांध सोमवार को तेज बरसात से सोमवार शाम को ओवरफ्लो हो गया। सूचना पर सहायक अभियंता राज भवरायत भी निरीक्षण करने मौका स्थल पहुंचे। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्रवीरसिंह ने बताया कि जवाई बांध का सहायक तखतगढ़ बांध वैसे तो 6.15 फीट है। शनिवार तक 2 फीट ही पानी था। शनिवार एवं रविवार रात तक हुई बारिश से सोमवार शाम को बांध ओवरफ्लो हो गया। मंगलवार सुबह बांध को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Hindi News / Pali / VIDEO : अब पानी के लिए नहीं पड़ेगा तरसना, जवाई बांध में आया इतना पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.