पाकिस्तान

पाकिस्तान: लाहौर हवाई अड्डे पर फायरिंग से मचा हड़कंप, दो लोगों की मौत

Lahore airport firing: हवाई अड्डे पर हुई फायरिंग की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई
पाकिस्तान ( Pakistan ) में बीते कई महीनों से ऐसे हमले तेज हो गए हैं

Jul 03, 2019 / 05:34 pm

Siddharth Priyadarshi

लाहौर। आतंकियों को पनाह देना अब खुद पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ने लगा है। इन दिनों पाकिस्तान में आए दिन ऐसी घटनायें हो रही हैं जो पाकिस्तान की पोल बखूबी खोलती हैं। इसी सिलसिले में पाक में एक और बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार को लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलीबारी किए जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्सेस के जवानों ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

https://twitter.com/ANI/status/1146306864088530945?ref_src=twsrc%5Etfw
लाहौर हवाई अड्डे पर फायरिंग

बुधवार सुबह लाहौर एयरपोर्ट गोलियों की तड़तड़हाट से गूंज उठा।अचानक हुए इस हादसे के बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्सेस के जवान मुस्तैद हो गए और उन्होंने एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में एयरपोर्ट से संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया । पुलिस ने कहा कि दोनों संदिग्धों की पहचान अरशद और शान के रूप में हुई है। एयरपोर्ट लाउंज के भीतर गोलीबारी से लोगों में दहशत फैल गई। अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि क्या यह आतंकी हमला है ?

पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं 261 भारतीय, पाक ने सौंपी कैदियों की सूची

घटना की जांच जारी

पुलिस ने कहा कि संदिग्ध एक टैक्सी में हवाई अड्डे पर पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसमें दो लोगों की मौत हुई है, जबकि फायरिंग से एक शख्स घायल भी हुआ है। यह पता चला है कि दोनों मृतक पीड़ित उमरा से वापस लौटे थे। बाद में परिसर को सुरक्षित करने के लिए पुलिस की भारी टुकड़ी एयरपोर्ट पहुंची। एहतियात के तौर पर हवाई अड्डे पर वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया। पुलिस ने फिलहाल इस घटना को आतंकी हमला मानने से इंकार किया है।

 

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Pakistan / पाकिस्तान: लाहौर हवाई अड्डे पर फायरिंग से मचा हड़कंप, दो लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.