पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ T-20 World Cup में मिली जीत के बाद इमरान सरकार में गृह मंत्री शेख राशिद ने विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है। राशिद ने क्रिकेट को धर्म से जोड़ते हुए इसे इस्लाम की जीत बताया है।
T-20 World Cup के किसी मैच में पाकिस्तान ने पहली बार भारत के खिलाफ जीत हासिल की है। इसको लेकर पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। लोग एक दूसरे को मुबारकबाद भी दे रहे हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी टीम को जीत की बधाई दी, लेकिन उनके एक मंत्री ने बचकाना और हास्यास्पद बयान दिया है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने एक बार फिर धर्म को लेकर बयानबाजी की है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की जीत को आलमी इस्लाम की जीत करार दिया है। शेख ने कहा, मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका, लेकिन मैंने तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि रोड पर रखे कंटेनर्स को हटा दिया जाए, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए। इस समय पाकिस्तान में कट्टरपंथी टीएलपी के समर्थकों के उत्पात के कारण इस्लामाबाद आने वाले सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें
- ड्रग तस्कर को पकड़ने के लिए कोलंबिया में चला अब तक का सबसे बड़ा अभियान, अमरीका ने भी रखा था 37 करोड़ रुपए का इनाम
शेख ने कहा कि पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को यह जीत मुबारक हो। आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था। पाकिस्तान जिंदाबाद, इस्लाम जिंदाबाद! शेख ने हास्यास्पद बयान देते हुए कहा कि दुनियाभर के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात भी पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम को भारत पर जीत के लिए बधाई दी है। 24 अक्टूबर को पाकिस्तान ने भारत को दुबई में खेले गए मैच में 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी टीम के शानदार खेल के लिए खुशी जाहिर की।
यह भी पढ़ें
-