scriptइस टीचर की स्मार्टनेस ही निकली इसकी दुश्मन, स्कूल प्रशासन ने यह दलील देकर दिखाया बाहर का रास्ता | Patrika News
पाकिस्तान

इस टीचर की स्मार्टनेस ही निकली इसकी दुश्मन, स्कूल प्रशासन ने यह दलील देकर दिखाया बाहर का रास्ता

पाकिस्तान में एक स्कूल टीचर को स्कूल वालों ने सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया कि वह बहुत ज्यादा सुंदर है।

Sep 12, 2017 / 11:50 am

Ravi Gupta

school teacher
1/5
पाकिस्तान में एक स्कूल टीचर को स्कूल वालों ने सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया कि वह बहुत ज्यादा सुंदर है।
school teacher
2/5
टीचर का नाम हसीब अली चिश्ती है। बता दें कि स्कूल के मैनेजमेंट ने यह तर्क दिया कि टीचर जरूरत से ज्यादा सुंदर है। जिसे देखकर उनकी स्कूल की छात्राएं गलत कदम उठा सकती हैं।
school teacher
3/5
नौकरी से निकाले जाने के बाद हसीब अली ने फेसबुक पर लिखा कि स्कूल मैनेजमेंट ने मुझसे कहा कि मैं युवा हूं, हैंडसम हूं, मेरी मूंछ भी एकदम परफेक्ट है, इसलिए उन्हें लगता है कि यह सब होने की वजह से स्कूल की फैकल्टी और स्टूडेंट्स का ध्यान भटकेगा।
school teacher
4/5
उन्होंने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि नौकरी से निकालने का इससे अजीब तर्क कोई और हो सकता है।
school teacher
5/5
उनकी इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेशक लड़कियों ने ऐसा कुछ न सोचा हो। लेकिन यह स्कूल मैनेजमेंट की गंदी सोच का परिणाम है।

Hindi News / Photo Gallery / World / Pakistan / इस टीचर की स्मार्टनेस ही निकली इसकी दुश्मन, स्कूल प्रशासन ने यह दलील देकर दिखाया बाहर का रास्ता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.