पाकिस्तान

Pakistan: PoK में विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसा, पीएम इमरान खान की पार्टी के 2 कार्यकर्ताओं की मौत

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कोटली जिले के चारहोई इलाके में एक मतदान केंद्र पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पीपीपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस हिंसात्मक घटना में पीटीआई के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।

Jul 25, 2021 / 09:23 pm

Anil Kumar

PoK Legislative Elections: Marred by ‘irregularities’, Violence, 2 PTI Workers Killed

इस्लामाबाद। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस दौरान चुनाव में गड़बड़ी और हिंसा की घटना देखने को मिली है। इस हिंसात्मक घटना में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मतदान केंद्रों में शाम पांच बजे तक ही मतदाताओं को प्रवेश करने की इजाजत दी गई। सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ जो कि शाम पांच बजे तक जारी रहा। मतदान खत्म होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू हुई। इससे पहले मतादान के दौरान ही हिंसात्मक घटना घटी। जिसमें कई पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की गई।

यह भी पढ़ें
-

PoK के शिक्षकों ने इमरान सरकार को दी धमकी- सैलरी नहीं बढ़ाई तो बंद कर देंगे स्कूल

जानकारी के अनुसार, कोटली जिले के चारहोई इलाके में एक मतदान केंद्र पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पीपीपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस हिंसात्मक घटना में पीटीआई के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।

पुलिस के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि अज्ञात लोगों ने दो कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। क्षेत्रीय चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अब्दुल राशिद सुलेहरिया ने वारदात की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा, झेलम घाटी जिले में एक मतदान केंद्र पर जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं के हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82xjuz

त्रिकोणीय मुकाबला के आसार

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीओके में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। राजनीतिक विशलेशकों के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। पीओके विधानसभा में कुल 53 सदस्य हैं लेकिन इनमें से केवल 45 को सीधे निर्वाचित किया जा सकता है। इनमें पांच सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और तीन विज्ञान विशेषज्ञों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें
-

PoK के नेता ने गिलगिट-बाल्टिस्तान के चुनाव को बताया फर्जी, कहा- जम्मू-कश्मीर से सबक ले पाकिस्तान

PTI ने सभी 45 निर्वाचित क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि पीएमएल-एन और पीपीपी 44 और कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लबैक पाकिस्तान (टीएलपी) 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

इधर पीपीपी कार्यकर्ताओं ने पीटीआई कार्यकर्ताओं पर मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया है। पीएमएल (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती से डटकर ‘वोट के चोरों’ को बेनकाब कर रहे हैं। वहीं, पीएमएल (एन) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर कई विधानसभा सीटों में मतदान के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया।

Hindi News / world / Pakistan / Pakistan: PoK में विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसा, पीएम इमरान खान की पार्टी के 2 कार्यकर्ताओं की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.