पिछड़े परिवारों को मिलेंगे किफायती घर
बता दें कि भारत में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से ऐसी स्कीम पहले से ही लागू है। इस बार बजट के दौरान भी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022 तक हर किसी को अपना घर दिलाने का वादा किया है। मोदी सरकार की राह पर चलते हुए पाक पीएम ने भी पिछले साल ‘नया पाकिस्तान आवाज योजना’ का ऐलान किया है। योजना के तहत, पिछड़े परिवारों को आगामी पांच वर्षों में सरकार की ओर पांच मिलियन से अधिक किफायती घर (Affordable Houses) मुहैया कराए जाएंगे।
मरियम नवाज ने जज पर दोबारा लगाए आरोप, सबूत के तौर पर जारी किए दो नए वीडियो
विदेशी लेखकों पर इतने मेहरबान क्यों हैं पाक पीएम इमरान खान
पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत पूरी होगी योजना
आधारशिला समारोह के दौरान इमरान ने कहा कि हमारी सरकार की आने वाले वर्षों में लोगों को उचित सस्ते दाम पर घर दिलाने को प्रतिबद्ध है। इमरान ने बताया कि यह योजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत पूरी की जाएगी। इसके तहत सरकार इन घरों के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी, जबकि इस पर निर्माण कार्य प्राइवेट सेक्टर की मदद से किया जाएगा। समारोह वाली जगह का हवाला देते हुए इमरान ने कहा,’इस साइट पर 18,500 घरों का निर्माण किया जाएगा। इनमें से 10,000 घर आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।’
मतदान के माध्यम से आवंटित होंगे घर
पाक पीएम के मुताबिक यह योजना आगामी डेढ़ वर्ष में पूरी हो जाएगी। इमरान खान ने बताया भारी संख्या में आवेदन आने की सूरत में मतदान के माध्यम से घर आवंटित किए जाएंगे। इस दौरान पीएम इमरान ने झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों के लिए भी एक योजना की बात की। उन्होंने बताया कि राजधानी के नजदीक दो बस्तियां चुनी गईं हैं, जहां जल्द परियोजनाएं शुरू होंगी। पूरे पाकिस्तान में अलग-अलग चरणों में ये परियोजनाएं विस्तृत की जाएंगी।