पाकिस्तान

परवेज मुशर्रफ का आरोप- पाकिस्तान के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम कर रहा अमरीका

पूर्व सैन्य शासक ने कहा कि अमरीका को पाकिस्तान की याद जरूरत के समय ही आती है और काम निकल जाने पर वह दूर चला जाता है।

May 26, 2018 / 08:18 pm

Mohit sharma

परवेज मुशर्रफ का आरोप- पाकिस्तान के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम कर रहा अमरीका

इस्लामाबाद। आतंकवाद को लेकर अमरीका के निशाने पर आए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का बड़ा बयान सामने आया है। मुशर्रफ ने अमरीका पर आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के खिलाफ वह भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है। यही नहीं पूर्व सैन्य शासक ने कहा कि अमरीका को पाकिस्तान की याद जरूरत के समय ही आती है और काम निकल जाने पर वह दूर चला जाता है। बता दें कि मुशर्रफ की ओर से यह बयान अमरीका के एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान आया।

पासपोर्ट का आवेदन निरस्त होने पर युवक ने फैलाई बम की अफवाह, पुलिस ने बालों के रंग पहचान कर किया गिरफ्तार

अमरीका पर लगाया यह आरोप

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अब समय आ गया है जब अमरीका के साथ बैठकर पुराने मनमुटाव को दूर किया जाए। मुशर्रफ ने आरोप लगाया कि कोल्ड वार के दौरान अमरीका खुलकर भारत के समर्थन में आ गया था। जबकि अब पाकिस्तान के खिलाफ वह भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाए खड़ा है। उन्होंने कहा कि अमरीका की इस हरकत से पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस दौरान मुशर्रफ ने संयुक्त राष्ट्र से काबुल में भारत के रोल की जांच करने की भी मांग की।

मोदी को लेकर अमित शाह का बयान- भाजपा ने दिया 24 में से 18 घंटे काम करने वाला पीएम

ट्रंप ने लगाया था यह आरोप

पूर्व सैन्य शासक ने कहा कि हमारा मुल्क इस बात को लेकर भारी कशमकश में है कि आखिर क्यों जरूरत क के समय अमरीका पाकिस्तान के पास आता है और फिर जरूरत पूरी हो जाने पर दूसरी ओर चला जाता है। बता दें कि अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान पर धोखाधड़ी और आतंकी संगठनों के पनाह देने का आरोप लगाया था।ट्रंप के इस बयान के बाद अमरीका और पाकिस्तान के रिश्तों के काफी कटूता देखने को मिली थी।

Hindi News / world / Pakistan / परवेज मुशर्रफ का आरोप- पाकिस्तान के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम कर रहा अमरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.