पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान, हाफिज सईद का करीबी रिश्तेदार गिरफ्तार
30 मई को फिर से होगा विचार
बुधवार को पाकिस्तान के रक्षा और विमानन मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों ने इस मामले को लेकर एक बैठक की थी। इस बैठक में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि चर्चा में यह तय किया गया कि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में 30 मई तक कि लिए भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। अब 30 मई को ही फिर से इसपर विचार किया जाएगा कि भारतीय उड़ानों के लिए प्रतिबंध हटाना है या फिर आगे के लिए बरकरार रखना है।
नई दिल्ली से मिलान जा रहे विमान में भारतीय नागरिक की मौत, अबू धाबी में कराई गई आपात लैंडिंग
भारतीय चुनावों तक जारी रहेगा प्रतिबंध: फवाद चौधरी
बता दें कि इसी सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि भारतीय चुनाव की समाप्ति तक यथास्थिति बनी रहेगी। उन्होंने कहा था कि हालांकि चुनाव परिणाम से इसका कोई लेना-देना नहीं है। चौधरी ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान की ओर से बैंकॉक और कुआलालंपुर के लिए भी हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा है, इसके कारण हर दिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (PIA ) कुआलालंपुर के लिए चार, बैंकॉक ( bankok ) और नई दिल्ली ( New Delhi ) के लिए दो-दो उड़ानें संचालित करता था। अब उड़ानों पर (विशेष रूप से बैंकॉक व कुआलालंपुर) प्रतिबंध लगने के कारण पाकिस्तान को अरबों रुपए का नुकसान हुआ है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.