पाकिस्तान

अफगानिस्तान के आतंरिक संघर्ष में पाकिस्तान का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा: इमरान खान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वर्षों से विवाद है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकी गतिविधि को लेकर तनाव है।
बीते महीने इमरान के एक बयान को लेकर अफगानिस्तान ने अपने राजदूत को वापस बुला लिया था।

Apr 25, 2019 / 06:20 pm

Anil Kumar

अफगानिस्तान के आतंरिक संघर्ष में पाकिस्तान का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा: इमरान खान

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan ) ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान किसी भी हाल में अफगानिस्तान (Afganistan) के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा। अपने एक बयान में पीएम इमरान खान ने कहा कि अफगानिस्तान के अंदर संघर्ष के कारण दोनों देशों (पाकिस्तान और अफगानिस्तान) को बीते 40 वर्षों तक काफी परेशनी झेलनी पड़ी है। अब वर्षों के इंतजार के बाद यह समय आया है कि अफगानिस्तान के साथ शांति वार्ता को आगे बढ़ाया जाए और शांति प्रक्रिया के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। पाकिस्तान लगातार पूरी तरह से इंट्रा अफगान डायलॉग प्रक्रिया का समर्थन कर रहा है, जिसमें अफगानिस्तान के लोग खुद अपने देश के भविष्य का फैसला करेंगे।

अमरीकी सीमा पर दिखा दिल को छू लेने वाला नजारा, भटकता मिला 3 साल का बच्चा

दोनों देशों के बीच बढ़ा है तनाव

बता दें कि दोनों के बीच वर्षों से तनाव है। इमरान खान ने कहा है कि अफगानिस्तान में हिंसा के बढ़ने से पाकिस्तान हर तरफ से बिखर गया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्ता नें शांति प्रक्रिया को बहाल करने व सफल बनाने के लिए सभी कूटनीतिक और सुरक्षा प्रयास करेंगे। मालूम हो कि बीते महीने अफगानिस्तान ने अपने राजदूत को पाकिस्तान से वापस बुला लिया था। अफगानिस्तान की सरकार ने यह फैसला इमरान खान के एक बयान को लेकर उठाया था। इमरान खान ने एक सभा में बोलते हुए कहा था कि अब समय आ गया है कि अफगानिस्तान में नए सरकार का गठन होने वाला है। उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि अफगानिस्तान में जल्द ही एक नई सरकार का गठन होगा। इस बयान के बाद से दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई। अफगानिस्तान ने फौरन ही एक्शन लेते हुए काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास में फर्स्ट सेक्रेटरी के पद पर आसीन अदील खान को अफगानी विदेश मंत्रालय ने इमरान खान के बयान को स्पष्ट करने के लिए तलब किया था।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Pakistan / अफगानिस्तान के आतंरिक संघर्ष में पाकिस्तान का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा: इमरान खान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.