पाकिस्तान

इमरान खान की बढ़ी बौखलाहट, ‘थार एक्सप्रेस’ के साथ ‘लाहौर बस सेवा’ पर लगाई रोक

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के खत्म होने के विरोध में यह फैसला लिया है
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस पर रोक लगा दी थी

Aug 10, 2019 / 08:50 am

Anil Kumar

लाहौर। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटने से बौखलाए पाकिस्तान एक के बाद एक कदम भारत के खिलाफ उठा रहा है। पाकिस्तान की इमरान सरकार ने शुक्रवार को थार एक्सप्रेस को निलंबित कर दिया।

इसके अलावा पाकिस्तान ने पाकिस्तान-भारत बस सेवा को भी रोक दिया है। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच लाहौर से नई दिल्ली चलने वाली बस सेवा भी बंद कर दी गई है।

पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को खत्म करने के विरोध में थार एक्सप्रेस को निलंबित कर रही है, जो कि भारत के साथ पाकिस्तान को जोड़ने वाली अंतिम ट्रेन है।

पाकिस्तान की बौखलाहट पर अजमेर दरगाह दीवान का बड़ा बयान, बोले – ‘पाक न दे गीदड़ धमकी’

इससे एक दिन पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया था, जो कि नई दिल्ली से लाहौर के बीच चलती थी। पाकिस्तान ने अपना इंजन भी नहीं दिया था।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान के खोखरापार और भारत के मोनाबाओ के बीच चल रही साप्ताहिक रेल सेवा को बंद कर दिया गया है।

मंत्री शेख रसीद ने कहा ‘हमने थार एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला किया है। जब तक मैं रेल मंत्री हूं, पाकिस्तान और भारत के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी।’

पाकिस्तान ने उठाए हैं कई कदम

बता दें कि पाकिस्तान धारा 370 खत्म होने के विरोध में भारत के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। पाकिस्तान ने गुरुवार को एक के बाद एक कई घोषणा करते हुए भारत के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंध तोड़ लिए।

पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके अलावा समझौता एक्सप्रेस को भी निलंबित कर दिया।

पाकिस्तान ने भारत की मांग ठुकराई, बिना शर्त कुलभूषण जाधव को नहीं देगा कॉन्सुलर एक्सेस

भारतीय राजदूत अयज बिसारिया को पाकिस्तान ने निष्काषित कर दिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से आग्रह किया था कि राजनयिक संबंधों को न तोड़ें।

इसपर पाकिस्तान ने कहा था कि यदि आप कश्मीर पर लिए गए फैसले पर पुनर्विचार करें तो हम भी संबंधों को बहाल करने पर विचार करेंगे।

Hindi News / world / Pakistan / इमरान खान की बढ़ी बौखलाहट, ‘थार एक्सप्रेस’ के साथ ‘लाहौर बस सेवा’ पर लगाई रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.