पाकिस्तान

Pakistan: PTV न्यूज ने पूरे कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा, दो पत्रकार बर्खास्त

HIGHLIGHTS

पाकिस्तान ( Pakistan ) सरकार की ओर से संचालित सरकारी टीवी चैनल PTV न्यूज ने कश्मीर ( Kashmir ) को भारत का हिस्सा बताया है।
मामला सामने आने के बाद फौरन कार्रवाई करते हुए दो पत्रकारों को नौकरी से निकाल दिया गया है।
पाकिस्तान टेलीविजन ( PTV ) प्रबंधन ने इस मामले को लेकर 7 जून को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक बयान में कहा था इस मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है।

Jun 12, 2020 / 07:22 pm

Anil Kumar

Pakistan: PTV News tells entire Kashmir is part of India

इस्लामाबाद। कश्मीर ( Kashmir ) मामले को लेकर भारत-पाकिस्तान ( India-Pakistan ) के बीच वर्षों से विवाद है। कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा है, लेकिन कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान ने जबरन कब्जा करके उसे हमेशा से अपना बताने की कोशिश कर रहा है। हालांकि किसी न किसी मंच पर ये बात उद्घाटित हो जाता है कि पाकिस्तान के दावे झूठे हैं और पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान से ही सामने आया है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार की ओर से संचालित सरकारी टीवी चैनल PTV न्यूज ने कश्मीर को भारत का हिस्सा बताया। अपनी एक रिपोर्ट में जो नक्शा दिखाया उसमें पूरे कश्मीर को भारत के हिस्से ( Kashmir is Part Of India ) के रूप में दिखाया। इसके बाद जब मामला सामने आया तो फौरन कार्रवाई करते हुए दो पत्रकारों को नौकरी से निकाल दिया। न्यूज एजेंसी का कहना है कि दोनों ने गलत नक्शे को टीवी पर प्रसारित किया है।

Corona के साथ अब Polio से Pakistan बेहाल, सेना की मदद से फिर शुरू होगा टीकाकरण अभियान

बताया जा रहा है कि ये घटना 6 जून की है। इसको लेकर 8 जून को पाकिस्तान की संसद में काफी चर्चा भी हुई। सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने इस मुद्दे को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्थायी समिति को भेज दिया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ufn7u

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

पाकिस्तान टेलीविजन ( PTV ) प्रबंधन ने इस मामले को लेकर 7 जून को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक बयान में कहा था इस मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शुरूआती जांच के बाद प्रबंधन नें 10 जून को दो पत्रकारों को बर्खास्त कर दिया है।

पीटीवी ने एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘पीटीवी न्यूज पर छह जून को पाकिस्तान के नक्शे की गलत छवि की जांच के लिए नामित जांच समिति की सिफारिशों पर सख्त कदम उठाते हुए, पीटीवी प्रबंधन ने दो अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार पाया है।’

India का Pakistan को मुंहतोड़ जवाब, कहा, हमारा Incentive package तुम्हारी GDP जितना बड़ा

फिलहाल उन दो पत्रकारों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। प्रबंधन ने कहा है कि पीटीवी प्रबंधन लापरवाही के लिए शून्य सहिष्णुता रखता है। बता दें कि इससे पहले विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी और मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि इससे पहले कोरोना की जानकारी देने के लिए बनाए गए वेबसाइट पर भी PoK को भारत का हिस्सा दिखाने को लेकर बवाल हुआ था। बाद में ये कहा गया था कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। मालूम हो कि पूरा कश्मीर जिसमें PoK भी शामिल है, भारत का अभिन्न हिस्सा है।

Hindi News / world / Pakistan / Pakistan: PTV न्यूज ने पूरे कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा, दो पत्रकार बर्खास्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.