दरअसल, प्रधानमंत्री इमरान खान ( PM Imran Khan ) के जवाबदेही तथा आंतरिक मामलों के सलाहकार शाहजाद अकबर ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भगोड़ा करार देते हुए कहा है कि उन्हें वापस लाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। शाहजाद अकबर ने कहा नवाज शरीफ के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार ( British Government ) से संपर्क किया गया है।
उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ दिसंबर 2019 से मेडिकल के आधार पर जमानत पर हैं, जिसकी मियाद अब खत्म हो चुकी है, लेकिन वे स्वदेश नहीं लौट रहे हैं। लिहाजा, अब उनके प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार से संपर्क किया गया है।
नवाज शरीफ की तबीयत ठीक!
पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, शाहजाद अकबर ने शनिवार को इशारों इशारों में कहा कि नवाज शरीफ लंदन की तबीयत बिल्कुल ठीक है। वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। उन्होंने कहा कि लंदन ( London ) की सड़कों पर वे खुलेआम टहलते हुए देखे जा रहे हैं, जो कि हमारी न्यायपालिका के मुंह पर तमाचा है और सरकार इसकी अनुमति नहीं दे सकती है।
शाहजाद ने कहा कि इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं हैं। हम सिर्फ कानून को लागू करने और आवश्यकताओं को पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को एक व्यक्ति पर किए गए गए हमले के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार नवाज शरीफ को लेकर राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ( NAB ) में अपील करेगी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहजाद अकबर ने कहा कि नवाज शरीफ एक भगोड़े की तरह व्यवहार कर रहे हैं। ऐसे में अब उनके प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटिश सरकार से आग्रह किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान के लखपत कोर्ट जेल में बंद नवाज शरीफ की तबीयत खराब होने के बाद मेडिकल आधार पर 29 अक्टूबर 2019 को अदालत ने उपचार हेतु आठ सप्ताह के लिए जमानत दी थी और फिर बाद में 16 नवंबर 2019 को चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की इजाजत दी थी।बाद वे जब वे इलाज कराने के लिए लंदन गए और फिर वहां की उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई तो कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं।