बता दें कि इमरान खान ने बीते गुरुवार को ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। उन्होंने चीनी वैक्सीन साइनाफार्मा का टीका लगवाया था। टीका लगवाने के वाद इमरान खान ने लोगों से अपील की थी कि वे कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें और टीका लगवाएं।
इमरान खान ने लगवाया कोरोना टीका, पाकिस्तान को चीन से दान में मिलीं 5 लाख वैक्सीन
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए बताया था कि आज (गुरुवार) पीएम इमरान खान को कोरोना टीका लगाया गया। उन्होंने इसे मौके पर इस महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए तय किए गए प्रतिबंधों व मानकों के पालन करने का आग्रह किया है। पाकिस्तान ने अभी हाल ही में सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन लगाया है।
इस साल एक दिन में सबसे अधिक मामले दर्ज
आपको बता दें कि पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। शनिवार को पाकिस्तान में कुल 3,876 नए मामले सामने आए, जबकि 40 लोगों की मौत हुई। पाकिस्तान में अब तक 6 लाख 23 हजार 135 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 13 हजार 799 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस संक्रमण से 5 लाख 79 हजार 760 मरीज ठीक भी हुए हैं।
पाकिस्तान को 4.50 करोड़ कोरोना वैक्सीन सप्लाई करेगा भारत
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सबसे अधिक 262,796 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पंजाब में 195,087, खैबर-पख्तूनख्वा में 78,653, इस्लामाबाद में 50,843, बलूचिस्तान में 19,306, पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 11,483 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 4,967 मामले दर्ज किए गए हैं।
मालूम हो कि पाकिस्तान में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन लोग टीका लगाने से कतरा रहे हैं। पाकिस्तान कोरोना टीकाकरण के लिए चीनी कंपनी साइनोफर्म द्वारा विकसित वैक्सीन का उपयोग कर रहा है। अभी हाल ही पाकिस्तान के वैक्सीन की पांच लाख खुराक मिली है, जिसके बाद से टीकाकरम अभियान शुरू किया गया है।