इमरान पर लगाया ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप
हाल ही में पाकिस्तान के हेल्थ मिनिस्टर अब्दुल कादिर पटेल (Abdul Qadir Patel) ने इमरान पर ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। अब्दुल ने कहा है कि कुछ समय पहले पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में इमरान का मेडिकल टेस्ट हुआ था।अब्दुल का कहना है कि मेडिकल टेस्ट में इमरान की पेशाब के सैम्पल में कोकीन और शराब पाई गई।
इमरान की मानसिक स्थिति को बताया अस्थिर
अब्दुल ने इमरान की मानसिक स्थिति को भी अस्थिर बताया। अब्दुल ने कहा कि पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की ही रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि हुई है कि इमरान की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं है। अब्दुल ने जल्द ही इस रिपोर्ट को पाकिस्तान की जनता के सामने पेश करने की बात भी कही।
अमरीका के बुनियादी ढांचे पर चीन का बड़ा साइबर अटैक
पीटीआई लेगी हेल्थ मिनिस्टर के खिलाफ लीगल एक्शन इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने हेल्थ मिनिस्टर की इन सभी बातों को झूठा बताया है। इसके साथ ही पीटीआई ने इमरान की मानसिक स्थिति के बारे में ऐसी बातें करके इमरान की छवि धूमिल करने पर अब्दुल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला लिया है।