वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने बीते चार महीने से अपने कई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी राजदूत की सक्रिय भागीदारी के कारण मामले को हल कर लिया गया। इससे पहले, सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास में अधिकारियों-कर्मचारियों को बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिलने का मामला शुक्रवार को सामने आया था। यह बात खुद सर्बिया स्थित पाकिस्तानी दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई थी, जिसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गई और लोगों ने सोशल मीडिया पर इमरान खान सरकार के जमकर मजे लिए। वैसे, पाकिस्तान सरकार ने इस पोस्ट पर किरकिरी होती देख बाद में हास्यास्पद सफाई दी कि कुछ समय के लिए सर्बिया स्थित पाकिस्तानी दूतावास का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।
बहरहाल, वाशिंगटन में पाकिस्तानी दूतावास के स्थानीय रूप से भर्ती किए गए संविदा कर्मचारियों में से कम से कम पांच को अगस्त 2021 से अपने मासिक वेतन के भुगतान में देरी और गैर-भुगतान का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पांच प्रभावितों में से एक कर्मचारी जो पिछले दस वर्षों से दूतावास में काम कर रहा था, उन्होंने देरी और भुगतान नहीं होने के कारण सितंबर में इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें
- सियालकोट में श्रीलंकाई नागरिक की माॅब लिंचिंग के बाद नमल राजपक्षे ने इमरान खान को सुनाई खरी-खोटी
पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। बढ़ती महंगाई और भूखमरी ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है। प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर अपने देश की गरीबी का रोना कभी सोशल मीडिया पर तो कभी टीवी पर रोते दिखाई दे जाते हैं। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि इमरान सरकार अब अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन भी देने की स्थिति में नहीं है। यही हालत विदेशों में नियुक्त पाकिस्तानी अधिकारियों और कर्मचारियों की भी है। इन अवैतनिक स्थानीय कर्मचारियों को दूतावास द्वारा वार्षिक अनुबंध के आधार पर काम पर रखा गया था और मिशन के लिए बेयर-मिनिमम सैलेरी पर काम किया था, जो प्रति व्यक्ति प्रति माह 2,000 से 2,500 डॉलर तक होता है।
स्थानीय कर्मचारियों, चाहे स्थायी हों या संविदात्मक, को स्वास्थ्य लाभ सहित विदेश कार्यालय के कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते और विशेषाधिकार नहीं मिलते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू कर्मचारियों को आमतौर पर ‘कॉन्सुलर सेक्शन’ की मदद के लिए काम पर रखा जाता है, जो प्रवासी भारतीयों को वीजा, पासपोर्ट, नोटराइजेशन और अन्य कॉन्सुलर सेवाएं प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें
-