जानकारी के अनुसार, एक तिपहिया वाहन एक नहर में गिर जाने की वजह से उसमें सवार कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। बुधवार को बचावदल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
बलूचिस्तान: छुट्टियों पर घर लौट रहे थे पाकिस्तानी नौसैनिक, बस के खाई में गिरने से नौ की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ( Khyber Pakhtunkhwa Province ) के डेरा इस्माइल खान जिले में यह दर्दनाक हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 20 शवों को नहर से बार निकाल लिया गया है, जबकि 3 को बचा लिया गया है। इस दुखद हादसे पर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने अफसोस जताया है।
नाले में बस गिरने से 20 की मौत
आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च में पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में एक बड़ी घटना घटी थी। पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में एक यात्री बस के एक नाले में गिर जाने से 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पाकिस्तान: यात्री बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, हादसे में 8 की गई जान, कई घायल
गिलगिट बाल्टिस्टान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फिराक ने बताया था कि हादसे का शिकार बस रावलपिंडी से स्कार्दू की ओर जा रही थी। वापस लौटते समय बस गिलगिट के पास नाले में गिर गई। प्रवक्ता फिराक के अनुसार, हादसे के वक्त बस में 25 यात्री सवार थे।