इस बीच पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों को क्वारंटीन होने का निर्देश दिए हैं। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने भारतीय उच्चायोग (IHC) के कम से कम 12 अधिकारियों को क्वारंटीन होने को कहा है। भारत से पाकिस्तान आने पर एक अधिकारी की पत्नी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस्लामाबाद ने सभी अधिकारियों को तुरंत खुद को क्वारंटीन करने को कहा है।
Corona Effect: पाकिस्तान ने भारतीय यात्रियों पर लगाया बैन
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी के अनुसार, 12 भारतीय उच्चायोग के अधिकारी और उनके परिवारों के एक समूह ने 22 मई को वाघा सीमा के माध्यम से पाकिस्तान में प्रवेश किया था, जहां उनका टेस्ट किया गया था। रिपोट्स में पुष्टि हुई है कि एक अधिकारी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव थी।
दोनों देशों के बीच बनी है आपसी सहमति
बता दें कि टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद नेशनल कमांड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) द्वारा समीक्षा की गई और फिर अपने परिवार के सदस्यों और ड्राइवरों सहित सभी 12 अधिकारियों को अनिवार्य आइसोलेट होने की सलाह दी।
पाकिस्तान: वैक्सीन लगवाने के बाद इमरान खान हुए कोरोना संक्रमित
भारत और पाकिस्तान ने आपसी सहमति से ये तय किया है कि यदि कोई राजनयिक कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव टेस्ट होते हैं, तो उन्हें आइसोलेट होने के लिए कहा जाएगा या उन्हें अपने देश लौटने के लिए कहा जा सकता है। इसी सहमति के तहत पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।
हवाई अड्डों पर 10 दिनों तक आइसोलेट रहना अनिवार्य
आने वाले यात्रियों के लिए एनसीओसी द्वारा तैयार किए गए पाकिस्तान में नए प्रोटोकॉल के अनुसार, पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर 10 दिनों के आइसोलेट के साथ एक अनिवार्य टेस्ट किया जाएगा।
एक यात्री के पॉजिटिव टेस्ट के मामले में, व्यक्ति को एक क्वारंटीन कर दिया जाएगा, जहां नौ दिनों के बाद उसका टेस्ट किया जाएगा और अगर दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो व्यक्ति को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा।