स्मृति शेष : ‘मैं इसी तरह जीना पसंद करती हूं, देखना एक दिन चुपचाप चली भी जाऊंगी’ 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा गौरतलब है कि
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। हार्ट अटैक के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जैसे ही सुषमा स्वराज के निधन की खबर आई केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रकाश जावडेकर और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एम्स पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘एक बेहतरीन प्रशासक, सुषमा जी ने जितने भी मंत्रालय संभाले सभी में उनके काम की सराहना की गई। कई राष्ट्रों के साथ भारत के बेहतर संबंधों को स्थापित करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुषमा स्वराज ने तब किया था बड़ा ऐलान, सिर मुंडा कर सफेद साड़ी पहनूंगी और जमीन पर सोऊंगी भारत के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिगलर ने मंगलवार देर रात एक ट्वीट के माध्यम से अपना दुख व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने सुषमा स्वराज को भारत के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक कहा। उन्होंने अपने साथी नागरिकों की सेवा के लिए उल्लेखनीय समर्पण दिखाया। जिगलर ने ट्वीट में कहा कि भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
विश्व से जुड़ी
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..