पाकिस्तान

पाक विदेश मंत्री ने कहा, संयुक्त अरब अमीरात में जयशंकर के साथ कोई बैठक निर्धारित नहीं

“मैं द्विपक्षीय यात्रा के लिए आया हूं और भारत के साथ बातचीत के लिए नहीं। मेरा एजेंडा यूएई-पाकिस्तान है और भारत-पाकिस्तान नहीं है।”

Apr 19, 2021 / 04:52 pm

विकास गुप्ता

पाक विदेश मंत्री ने कहा, संयुक्त अरब अमीरात में जयशंकर के साथ कोई बैठक निर्धारित नहीं

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी यूएई में हैं । पाक के विदेश मंत्री उशाह महमूद कुरैशी ने भारत के साथ बातचीत के लिए इनकार कर दिया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने रविवार को दुबई में पत्रकारों से बातचीत में जयशंकर के साथ संभावित बैठक की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, “मैं द्विपक्षीय यात्रा के लिए आया हूं और भारत के साथ बातचीत के लिए नहीं। मेरा एजेंडा यूएई-पाकिस्तान है और भारत-पाकिस्तान नहीं है।” मेरी भारत के विदेश मंत्री के साथ कोई बातचीत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारतीय विदेश मंत्री के साथ कोई बैठक होगी। हम भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ इस क्षेत्र और सौहार्दपूर्ण संबंधों में शांति चाहते हैं। मंत्री ने भारत के साथ पाकिस्तान के मुद्दों को हल करने में यूएई की मध्यस्थता का स्वागत किया।

Hindi News / world / Pakistan / पाक विदेश मंत्री ने कहा, संयुक्त अरब अमीरात में जयशंकर के साथ कोई बैठक निर्धारित नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.