पाकिस्तान

Pakistan में LPG की भारी किल्लत, इमरान सरकार में लोगों के पास खाना पकाने तक का गैस नहीं

HIGHLIGHTS

Pakistan Gas Shortage: नए साल में पाकिस्तान में गैस की सप्लाई करने वाली कंपनी सुई नॉर्दन को 500 मिलियन स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक फुट प्रतिदिन गैस की कमी का सामना करने पड़ेगा।
माना जा रहा है कि 4 से 20 जनवरी के बीच पाकिस्तान में गैस की कमी सबसे ज्‍यादा रहेगी।

Dec 21, 2020 / 04:50 pm

Anil Kumar

LPG shortage in Pakistan, people do not even have cooking gas in Imran government

इस्लामाबाद। आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ( Pakistan Economic Crisis ) के सामने एक और नई मुसीबत खड़ी हो गई है। पहले से ही बदहाली के कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान को अब कोरोना संकट के बीच रसोई गैस ( Gas Shortage ) की भारी कमी से जूझना पड़ेगा।

दरअसल, जनवरी 2021 में पाकिस्तान में भीषण गैस संकट उत्पन हो जाएगा। इसका कारण गैस सप्लाई करने वाली कंपनी है। नए साल में पाकिस्तान में गैस की सप्लाई करने वाली कंपनी सुई नॉर्दन को 500 मिलियन स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक फुट प्रतिदिन गैस की कमी का सामना करने पड़ेगा।

LPG Gas Subsidy: 2 मिनट में घर बैठे पता करें आपके खाते में सब्सिडी के पैसे आ रहे हैं या नहीं

ऐसे में कंपनी के पास गैस की भारी किल्लत होगी और फिर पूरी संभावना है कि पॉवर सेक्टर को गैस की आपूर्ति रोक दी जाए। यदि ऐसा होता है तो पाकिस्तान में बिजली की समस्या भी उत्पन हो सकती है।

पाकिस्‍तानी अखबार ‘द न्‍यूज’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि देश में गैस की कमी होने वाली है और बिजली सेक्‍टर से एलएनजी की कमी करके उसे घरेलू उपभोक्‍ताओं को देने से संकट कम नहीं होने जा रहा है। यदि ऐसा किया भी जाता है तो इसके बाद भी 250 मिलियन स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक फुट प्रतिदिन गैस की कमी बनी रहेगी।

रिपोर्ट की मानें तो अध‍िकारियों को उद्योगों को दी जाने वाली आरएलएनजी को भी सप्‍ताह में एक दिन कटौती करना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 4 से 20 जनवरी के बीच गैस की कमी सबसे ज्‍यादा रह सकती है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y7qyw

इमरान सरकार के लिए बढ़ी चुनौती

पाकिस्तान में गैस की किल्लत को लेकर कुछ जानकारों का कहना है कि इमरान सरकार ने समय से गैस की खरीददारी नहीं की, जिसके कारण देश में गैस की कमी का संकट आया है। अब इसका खामियाजा देश के आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया है कि गैस की कमी के मद्देनजर पहले ही उर्वरक उद्योग के लिए गैस की सप्लाई रोक दी गई है। गैस की कमी में इजाफा होने का एक कारण और भी है, जब नाइजीरिया से गैस लेकर आ रहा टैंकर चार दिन देर हो गया।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ भारी इजाफा, अब इतने रुपए में मिलेगी रसोई गैस

अब गैस की किल्लत के कारण पंजाब और अन्य राज्यों में लोगों के पास खाना पकाने तक का गैस उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। लोगों को वैकल्पिक स्त्रोतों से खाना पकाने को मजबूर होना पड़ रहा है। फिलहाल, सरकार ने उद्योगों को दी जाने वाली गैस रोककर आम लोगों को मुहैया करा रही है। ऐसे में इमरान सरकार के पास एक बड़ी चुनौती है कि इस फैसले से कहीं उद्योगों पर बुरा असर न पड़े और फिर आम नागरिकों को अन्य चीजों की कमी का सामना न करना पड़े।

Hindi News / World / Pakistan / Pakistan में LPG की भारी किल्लत, इमरान सरकार में लोगों के पास खाना पकाने तक का गैस नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.