scriptकराची में हीट वेव का कहर, पाकिस्तान में 31 लोगों की मौत | Karachi Boils in heatwave, Pakistan suffers more deaths | Patrika News
पाकिस्तान

कराची में हीट वेव का कहर, पाकिस्तान में 31 लोगों की मौत

पाकिस्तान में बीते एक सप्ताह से जारी है शुष्क मौसम का दौर
हीट वेब की वजह से सड़कों पर पसरा सन्नाटा
बीते तीन दिन में 9 लोगों की मौत

Apr 29, 2019 / 02:53 pm

Siddharth Priyadarshi

Pakistan Heat Wave

कराची। पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में इस दिनों लू का कहर जारी है। कराची शहर जबरदस्त हीटवेब की चपेट में हैं। पाकिस्तान के मौसम विभाग (पीएमडी) ने हीटवेव के अगले कुछ दिन और जारी रहने की चेतवानी दी है। पाक मौसम विभाग ने कहा है कि 1 से 3 मई के बीच कराची का मौसम बेहद गर्म रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम दिन का तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक समुद्र से आने वाली हवा रुक जाएगी और बढ़ी हुई आर्द्रता पारे को और ऊपर की ओर धकेल देगी।

ब्रिटेन: रेप कानून में बदलाव से बवाल, बलात्कार पीड़ितों को पुलिस को सौंपने होंगे अपने फोन

कराची में हीट वेव का कहर

कराची में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि कराची शहर में हवाओं का प्रवाह दिन के दौरान उत्तर और उत्तर-पश्चिम से होगा। विभाग ने अधिकारियों अपील की है कि वे लोगों के इससे बचने के लिए एहतियाती कदम उठाएँ। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम गर्म और शुष्क बना रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान शहीद बेनजीराबाद, जकोबाबाद, मोयनजोदड़ो, छोर, रोहरी, मीठी और लरकाना में दर्ज किया गया। इन इलाकों में करीब 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

BRI के बहाने भारत को घेरने की कोशिश, पाकिस्तान के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहा है चीन

अब तक 31 लोगों की हो चुकी है मौत

पाकिस्तान में गर्मी से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान के सिंध सूबे में सबसे अधिक 16 मौतें हुई हैं। जबकि पंजाब में 8 लोगों के मरने की खबर है। खैबर प्रांत में लू से 4 लोग काल के गाल में समा गए हैं। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी हीटवेब और लू से होने वाली मौतों पर चिंता जताई है। पीएम ने सूबे की सरकारों से लोगों को राहत पहुंचाने की अपील की है। पंजाब की सरकार ने मौसम को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने की पेशकश की है। सिंध की सरकार भी जल्द ही ऐसा प्रस्ताव लाएगी।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

 

Hindi News / world / Pakistan / कराची में हीट वेव का कहर, पाकिस्तान में 31 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो