T-20 World Cup के किसी मैच में भारत के खिलाफ अब तक पहली जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी हुक्मरानों का दिमाग सातवें पर पहुंच गया है। पाकिस्तान सरकार के गृह मंत्री शेख राशिद के बाद अब खुद प्रधानमंत्री इमरान खान बचकानी बातें कर रहे हैं।
इमरान खान ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में भारत का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि अभी तो हमने भारत को हराया है इसलिए अभी हम भारत से बात नहीं कर सकते। वैसे यह जरूर है कि पाकिस्तान भारत के साथ अपने संबंधों में सुधार लाने की कोशिश करे।
यह भी पढ़ें
-कोरोना के डेल्टा से भी ज्यादा संक्रामक और घातक वेरिएंट पहुंचा भारत, ब्रिटेन में मचा चुका है तबाही
गत रविवार को टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने दो दशकों से ज्यादा का इतिहास बदलते हुए पहली बार भारत को हराया। वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पाकिस्तान भारत को नहीं हरा पाया था। लेकिन रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से रौंदकर पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान की इस उपलब्धि के साथ ही वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच जीत का अनुपात 11-1 हो गया है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट फैंस का मजाक उड़ाते हुए पाकिस्तान के इमरान खान ने शर्मिंदा कर देने वाला बयान दिया। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, हमारे चीन के साथ अच्छे संबंध हैं। पाकिस्तान को भारत के साथ संबंध सुधारने की जरुरत है लेकिन कल ही तो पाकिस्तान ने भारत को हराया है। इसलिए अभी भारत के साथ बात करना सही वक्त नहीं है।
यह भी पढ़ें
-