पाकिस्तान

पाकिस्तान में सियासत गरमाई, इमरान खान ने बिलावल भुट्टो को ‘साहिबा’ कहकर संबोधित किया

भुट्टों ने कहा, छोटी सोच वाला व्यक्ति
ट्वीटर पर इमरान का उड़ा था मजाक
विपक्ष ने जमकर की आलोचना

Apr 25, 2019 / 10:44 am

Mohit Saxena

इमरान खान ने बिलावल भुट्टो को साहिबा कहकर संबोधित किया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बिलावट भुट्टो पर आपत्तिजनक बयान देकर फंस गए हैं। इमरान खान ने एक रैली में बिलावल को बिलावल साहिबा कह दिया, इस पर विपक्ष उनकी जमकर आलोचना कर रहा है। भुट्टो ने भी इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर निशाना साधा और पाक पीएम को छोटी सोच का शख्स करार दिया।
इमरान की तथ्यात्मक गलती का मजाक उड़ा

दक्षिण वजीरिस्तान में एक जनसभा के दौरान उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को साहिबा कहकर संबोधित किया। गौरतलब है कि इससे पहले ईरान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमरान खान ने तथ्यात्मक गलती करते हुए कहा था कि जापाना और जर्मनी की सीमाएं मिलती हैं। उनके इस बयान की विपक्षी पार्टियों ने जमकर आलोचना की थी। इसी मामले में सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान ने बिलावल के लिए आपत्तिजनक तंज कसा।
ये भी पढ़े: क्या मसूद अजहर मामले पर समर्थन की कीमत वसूल रहा है अमरीका

भ्रष्ट लोगों को हराना है: इमरान

इमरान खान ने बिलावल भुट्टो पर पूछे सवाल पर कहा कि वह बिलावल साहिबा की तरह एक पर्ची पर अधिकार क्षेत्र नहीं जताते हैं। उनका उद्देश्य देश के भ्रष्ट लोगों को हराना ताकि देश तरक्करी के रास्ते पर चल सके। भ्रष्ट लोगों को बचाने के नाम पर सभी विपक्षी दल एकजुट हैं, लेकिन वह उन्हें बताना चाहता हूं कि वे अकेले ही इन सबका मुकाबला कर सकते हैं। इमरान खान के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी ट्वीट किया। बिलावल ने लिखा कि क्या किया जा सकता है जब छोटी सोच का आदमी बड़े पद पर मौजूद हो?’
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Pakistan / पाकिस्तान में सियासत गरमाई, इमरान खान ने बिलावल भुट्टो को ‘साहिबा’ कहकर संबोधित किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.