OTT

YouTuber Elvish Yadav: एल्विश यादव के ‘सिस्टम के आगे सभी फेल, पुलिस ने पकड़ा और छोड़ दिया’

YouTuber Elvish Yadav Case: बिग बॉस ओटीटी-2 जीतने के बाद से सुर्खियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव विवादों में घिर गए हैं। एल्विश यादव को पुलिस ने पकड़ लिया, यह खबर जैसे ही बाजार में आई एल्विश यादव ट्रेंड करने लगे, उसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग अलग- अलग बयान देने लगे।

Nov 05, 2023 / 09:37 am

Krishna Pandey

Elvish Yadav Custody: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे एल्विश को पुलिस ने शनिवार को राजस्थान के कोटा से हिरासत में लिया। हिरासत में लेने के बाद कोटा पुलिस ने एल्विश से करीब 20 मिनट तक पूछताछ की।
मामले की जानकारी देते हुए सुकेत थाना रामगंज के एसएचओ ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एल्विश को हिरासत में लिया गया था और करीब 20 मिनट की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने हिरासत में लेने की पुष्टि की है। इस संबंध में नोएडा पुलिस को भी जानकारी दी गई है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बयानबाजी शुरु है। कोई कह रहा है कि यह एल्विश यादव की ताकत है ‌कि पुलिस पकड़ कर भी छोड़ दे रही है। सभी यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं। सच क्या है यह पुलिस बताएगी। और यह जांच का मामला है।
जानें आज का पूरा मामला…नाकाबंदी के दौरान रुकवाई कार

जानकारी के अनुसार, आज यानी शनिवार को राजस्थान के कोटा ग्रामीण जिले में पुलिस ने नाकाबंदी लगा दी थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रुकवाया। चेकिंग के दौरान यह पता चला कि कार में एल्विश यादव भी सवार थे। इसके बाद एल्विश को कोटा पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना नोएडा पुलिस को दी। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के मुकदमे में वांटेड होने से इंकार कर दिया। तब कोटा पुलिस ने उन्हें जाने दिया। बता दें कि बीते तीन नवंबर को रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर के इस्तेमाल पर नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उस वक्त इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन एल्विश फरार चल रहे थे।
बता दें यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ शुक्रवार को नोएडा में रेव पार्टी और सांप के जहर की सप्लाई को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी।

Hindi News / Entertainment / OTT News / YouTuber Elvish Yadav: एल्विश यादव के ‘सिस्टम के आगे सभी फेल, पुलिस ने पकड़ा और छोड़ दिया’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.