अरमान मलिक का हुआ एक्सीडेंट (YouTuber Armaan Malik Accident)
अरमान मलिक सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित चेहरा हैं। वह अपनी दोनों पत्नियों की वजह से भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां उस समय और वायरल हुए जब वह बिग ‘बॉस ओटीटी 3’ में कंटेस्टेंट बनकर गए थे। इस दौरान पूरे परिवार की बातें और अरमान मलिक का दोनों पत्निय़ों के लिए एक जैसा प्यार देख हर कोई दंग रह गया था। अब अरमान मलिक के एक्सीडेंट के बाद फैंस उनकी सेहत जानना चाहते थे। बता दें, अरमान मलिक ठीक है, पर उनकी गाड़ी का टायर पहाड़ियों में फट गया। जिस वजह से गाड़ी डिसबैलेंस हो गई। शुक्र है कि गाड़ी खाई में नहीं गिरी। ये खबर खुद अरमान ने अपने फैंस के साथ शेयर की है। इसमें गाड़ी की हालत और फटा हुआ टायर देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें