अरमान मलिक को लेकर दोनों पत्नियों ने किया खुलासा (Bigg Boss OTT 3 YouTuber Armaan Malik Three Marriage)
पायल और कृतिका दोनों ने एक वीडियो शेयर करते हुए अरमान मलिक की सारी पोल खोल दी है। उन्होंने वीडियो में बताया, “अरमान की हम दोनों से शादी करने से भी पहले शादी हो रखी है।” पायल ने कहा कि मैं उनकी पहली नहीं दूसरी पत्नी हूं और कृतिका दूसरी नहीं तीसरी पत्नी है। अरमान ने 17 साल की उम्र में शादी की थी दोनों की नहीं बनी और दोनों का तलाक हो गया। यह भी पढ़ें