OTT

YouTube ने इस कॉमेडियन को किया BLOCK, महिलाओं से रेप के लगे हैं आरोप

Youtuber Russell Brand: यूट्यूब ने फेमस कॉमेडियन पर रेप के आरोपों की वजह से उन्हें ब्लॉक कर दिया है।

Sep 20, 2023 / 02:19 pm

Priyanka Dagar

यूट्यूब ने फेमस कॉमेडियन को किया ब्लॉक

YouTube Blocks Youtuber Russell Brand: मंगलवार को एक फेमस कॉमेडियन यूट्यूबर रसेल ब्रांड (Russell Brand) को लेकर गूगल के ओनरशिप वाले वीडियो स्ट्रीमिंग मंच यूट्यूब (YouTube) ने एक बड़ा फैसला किया है। रसेल ब्रांड अब यूट्यूब के जरिए पैसे नहीं कमा पाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 48 साल के रसेल ब्रांड पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद यूट्यूब की ओर से बड़ा कमद उठाते हुए इनको ब्लॉक कर दिया गया है और कहा गया है कि ‘ब्रांड के खिलाफ गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उसके अकाउंट को मोनेटाइजेशन सस्पेंड कर दिया गया है’।
रसेल को ब्लॉक करते हुए यूट्यूब की ओर से कहा गया है कि ‘ये फैसला उन सभी चैनलों पर लागू होगा जो रसेल ब्रांड से चलाए जा रहे हैं’। हालांकि, रसेल खुद पर लगे आरोपों को गलत बता रहे हैं। बता दें, रसेल ब्रांड के यूट्यूब चैनल पर करीबन 66 लाख सब्सक्राइबर हैं।
https://twitter.com/rustyrockets/status/1702810015176794318?ref_src=twsrc%5Etfw
Russell Brand ने खुद पर लगे आरोपों को बताया गलत
‘रसेल खुद पर लगे आरोपों को लेकर यूट्यूब की ‘वायलेंस गाइडलाइन’ का उल्लंघन किया है’। इसी बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन रसेल ब्रांड (Russell Brand) लगातार खुद पर लगे आरोपों को झूठा बता रहे हैं। वहीं, महिलाओं ने ओराप लगाए है कि एक महिला का कहना है कि ‘जब वो महज 16 साल की थी तब उसके साथ रिश्ते के दौरान यौन उत्पीड़न किया गया था’। साथ ही दूसरी महिला ने आरोप लगया कि ‘ब्रांड ने साल 2012 में लॉस एंजिलिस में उसके साथ दुष्कर्म किया था’।
यह भी पढे़ं: Parineeti Chopra की शादी की गेस्ट लिस्ट आई सामने, शाहरुख-आलिया संग इन बड़े स्टार्स को नहीं मिला न्योता

Hindi News / Entertainment / OTT News / YouTube ने इस कॉमेडियन को किया BLOCK, महिलाओं से रेप के लगे हैं आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.