‘रसेल खुद पर लगे आरोपों को लेकर यूट्यूब की ‘वायलेंस गाइडलाइन’ का उल्लंघन किया है’। इसी बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन रसेल ब्रांड (Russell Brand) लगातार खुद पर लगे आरोपों को झूठा बता रहे हैं। वहीं, महिलाओं ने ओराप लगाए है कि एक महिला का कहना है कि ‘जब वो महज 16 साल की थी तब उसके साथ रिश्ते के दौरान यौन उत्पीड़न किया गया था’। साथ ही दूसरी महिला ने आरोप लगया कि ‘ब्रांड ने साल 2012 में लॉस एंजिलिस में उसके साथ दुष्कर्म किया था’।