OTT

Chin Tapak Dam Dam Meaning: क्या है ‘चीन तपाक डम डम’ का मतलब? कहां से आया ये शब्द जो हो रहा ट्रेंड

Chin Tapak Dam Dam Meaning: सोशल मीडिया पर ‘चिन तपाक डम डम’ ने कहलका मचाया हुआ है। इसका असली मतलब भी अब सामने आ गया है।

मुंबईAug 13, 2024 / 12:29 pm

Priyanka Dagar

‘चिन तपाक डम डम’ का असली मतलब

Chin Tapak Dam Dam Meaning: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रील खूब सुर्खियां बटोर रही है। आधे से ज्यादा हिंदुस्तानियों के मुंह पर एक ही धुन सवार है जो इंटरनेट पर ट्रेंड भी हो रही है और वो है ‘चिन तपाक डम डम’। इस रील पर बॉलीवुड सेबेव्स से लेकर इंफ्लूएंसर तक हर कोई रील्स बना रहा है। किसी को इसका मतलब नहीं पता, पर हर कोई ‘चिन तपाक डम डम’ का मतलब जानना चाहता है और ये डायलॉग कहां से आया?

‘चिन तपाक डम डम’ हो रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड (Chin Tapak Dam Dam Meaning)

इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ भी ट्रेंड हो सकता है। हर दिन कोई न कोई रील या कोई सॉन्ग सोशल मीडिया पर आते ही छा जाता है। ऐसे ही ये ‘चिन तपाक डम डम’ फेमस हुआ। इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी रील बनाई है। एक्ट्रेस ने लाल साड़ी में एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने ‘चिन तपाक डम डम’ का प्रयोग बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर किया है, तो अब बता दें, ‘चिन तपाक डम डम’ का कोई अर्थ ही नहीं है। ये छोटा भीम कार्टून का फेमस डायलॉग छोटा भीम सीजन 4 (Chota Bheem Season 4) के एपिसोड 47 में देखा गया था। जो ढोलकपुर की जेल पर फोकस था। 
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के 23 दिन बाद नताशा ने किया प्यार का इजहार, लेटेस्ट पोस्ट से मचाया तहलका

यहां कई कैदी चर्चा करते हैं। कि कैसे भीम की वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा। टाकिया को याद आता है कि कैसे उसने अपने जादू से रेत के योद्धाओं की एक सेना बनाई थी और इस तरह उसने अपना सबसे शक्तिशाली जादू सीखा। जादू करते समय वो Chin Tapak Dam Dam वाक्य का प्रयोग करता है। वहीं, ये डायलॉग किशोर कुमार की फिल्म ‘लड़का लड़की’ का है जो अब वायरल हो रहा है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Chin Tapak Dam Dam Meaning: क्या है ‘चीन तपाक डम डम’ का मतलब? कहां से आया ये शब्द जो हो रहा ट्रेंड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.