‘चिन तपाक डम डम’ हो रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड (Chin Tapak Dam Dam Meaning)
इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ भी ट्रेंड हो सकता है। हर दिन कोई न कोई रील या कोई सॉन्ग सोशल मीडिया पर आते ही छा जाता है। ऐसे ही ये ‘चिन तपाक डम डम’ फेमस हुआ। इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी रील बनाई है। एक्ट्रेस ने लाल साड़ी में एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने ‘चिन तपाक डम डम’ का प्रयोग बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर किया है, तो अब बता दें, ‘चिन तपाक डम डम’ का कोई अर्थ ही नहीं है। ये छोटा भीम कार्टून का फेमस डायलॉग छोटा भीम सीजन 4 (Chota Bheem Season 4) के एपिसोड 47 में देखा गया था। जो ढोलकपुर की जेल पर फोकस था। यहां कई कैदी चर्चा करते हैं। कि कैसे भीम की वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा। टाकिया को याद आता है कि कैसे उसने अपने जादू से रेत के योद्धाओं की एक सेना बनाई थी और इस तरह उसने अपना सबसे शक्तिशाली जादू सीखा। जादू करते समय वो Chin Tapak Dam Dam वाक्य का प्रयोग करता है। वहीं, ये डायलॉग किशोर कुमार की फिल्म ‘लड़का लड़की’ का है जो अब वायरल हो रहा है।