अरशद वारसी (Arshad Warsi) और बरुन सोबती (Barun Sobti) की सीरीज ‘असुर’ इस समय चर्चा में बनी हुई थी। इस क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ने सबका दिमाग घुमाकर रख दिया था। जिस तरह से कहानी को माइथोलॉजी से जोड़कर बुना गया है और जिस तरह से सस्पेंस क्रिएट किया गया वो लोगों को खूब पसंद आई थी। वेब सीरीज ‘असुर’ को जियो सिनेमा पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आपको ये सीरीज जरूर देखना चाहिए।
‘कालकूट’ (Kalkoot) एक एंटरटेनिंग थ्रिलर है, जो एक समर्पित पुलिस अधिकारी रविशंकर त्रिपाठी (Ravishankar Tripathi) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। रविशंकर एक एसिड अटैक केस की जांच कर रहा है। जैसे-जैसे वह जांच की गहराई में उतरता है, उसकी जिंदगी बदलने लगती है। ये सीरीज मनोरंजन और रोमांच से भरी है। आप ये सीरीज जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda) की यह सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ उत्तर प्रदेश के सुपरकॉप अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के कारनामों और जीवन से प्रेरित है। ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ यूपी स्पेशल टास्क फोर्स के मेहनत और अपराध पर रोक लगाने के उनके लगातार प्रयासों को दिखाती है। इसे देखने के बाद आप अपनी आंखें स्क्रीन से नहीं हटा पाएंगे। आप ये सीरीज जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
ऋतिक रोशन की हालत हुई गंभीर, बैसाखी का लेना पड़ा सहारा
अगर आप सस्पेंस थ्रिलर कहानियों के शौकीन है तो ये सीरीज आपके लिए है। वेब सीरीज ‘कैंडी’ (Candy) आठ एपिसोड की है। ये कहानी एक कैंडी कारोबार पर है। कारोबार करने वाला इलाके के दिग्गज का बेटा है। मीडिया वाले इस सबसे मुंह फिराए रहते हैं।आप ये सीरीज जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
साल 2020 में वेब सीरीज ‘भौकाल’ ने धूम मचा दी थी । इस हिट वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और यह सच्ची घटना पर आधारित थी। ‘भौकाल’ उत्तर प्रदेश के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और आईपीएस नवनीत सिकेरा (IPS Navneet Sikera) की जिंदगी पर बनी थी। इस वेब सीरीज में मोहित रैना (Mohit Raina) ने नवनीत सिकेरा का रोल निभाया था। आप ये सीरीज आप एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं।