ये एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपको अपने बचपन के दिनों की याद आ जाएगी। वीडियो गेम्स, कॉमिक्स, दोस्ती, गर्मी की छुट्टियां, आउटडोर गेम्स… सबकुछ ऐसे दिखाया गया है, जैसे ये आपके बचपन की कहानी हो। ये वेब सीरीज आप द प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
ये एक ऐसी वेब सीरीज है जो शहर की आपा-धापी में उलझे लोगों को गांव जाने पर मजबूर कर देती है। ये लोगों को गांव के जीवन और वहां के मुश्किलों को बेहद पास से दिखाती है। इस वेब सीरीज के दो सीजन पहले आ चुके हैं, अब लोगों को तीसरे सीजन का इंतजार है। ये वेब सीरीज आप अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Shaitaan OTT Release: थिएटर में धूम मचाने के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘शैतान’
ये एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे हर इंसान अपने आपको इससे रिलेट कर पाएगा। शादी में मुंह फुलाने से लेकर मीडिल क्लास के घरों में हो रही परेशानी को इस वेब सीरीज में बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है। इस वेब सीरीज के हर पार्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है। ये वेब सीरीज आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे एडल्ट्स की कहानी दिखाई गई है, जो दिल छू लेगी। ये वेब सीरीज देखने के बाद आपको अपने स्ट्रगल के दिनों की याद आ जाएगी। ये सीरीज आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
ये वेब सीरीज झारखंड (Jharkhand) के एक छोटे से गांव पर बनी है। ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं। इसकी कहानी आपके दिल को छू लेगी।