हसमुख एक सीरियल किलर की कहानी है। इस सीरीज में एक शख्स कॉमेडी शो करते-करते लोगों का मर्डर करने लगता है। हसमुख वेब सीरीज रिलीज होने के बाद ही विवादों में आ गई थी। आप ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ये वेब सीरीज अब तक की बेस्ट मर्डर मिस्ट्री में से एक है। ये वेब सीरीज वूट सेलेक्स पर रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। अगर आपने ये वेब सीरीज नहीं देखी तो आपको ये सीरीज जरूर देखना चाहिए।
ये वेब सीरीज भोपाल गैस (Bhopal Gas Tragedy) लीक की घटना पर आधारित है। इस वेब सीरीज में बाबिल खान (Babil Khan) के के मेनन , आर माधवन (R Madhvan) मुख्य रोल में दिव्येंदु और सनी आहुजा लीड रोल में नजर आएंगे। ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
कैंडी बेस्ट वेब सीरीज में से एक है जो मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery) से जुड़ी है। ये कहानी रूद्र कुंड (RudraKund) नाम के एक जगह की है जहां पर अचानक से कुछ मर्डर होते हैं जिसका सीधा कनेक्शन स्कूल से होता है। इस सीरीज की खास बात ये है कि इसमें सस्पेंस में भी सस्पेंस देखने को मिलता है।
‘खाकी द बिहार चैप्टर’ की कहानी दिल्ली की आईआईटी (IIT Delhi) से ग्रेजुएट और आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा (Amit Lodha) की कहानी है। अमित की पोस्टिंग बिहार (Bihar) में हो जाती है और उनका सामना खुंखार अपराधियों से होता है। ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।