scriptOTT Web Series: सिंगल लोग इन वेब सीरीज से रहें कोसों दूर, गर्लफ्रेंड के साथ मुफ्त में एंजॉय करें ये सीरीज | Watch 5 bold web series the lust stories to ishq express on ott platfo | Patrika News
OTT

OTT Web Series: सिंगल लोग इन वेब सीरीज से रहें कोसों दूर, गर्लफ्रेंड के साथ मुफ्त में एंजॉय करें ये सीरीज

ये वेब सीरीज और फिल्में पिघला देगी आपका दिल। ओटीटी पर मुफ्त में अपने पार्टनर के साथ इंजॉय करें ये सीरीज

Mar 13, 2024 / 08:08 pm

Swati Tiwari

romantic web series on ott

ये वेब सीरीज और फिल्में पिघला देगी आपका दिल

Romantic Web Series: रोमांटिक फिल्मों और वेब सीरीज (Ott Web Series) का खूमार आज कल लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्मों से ज्यादा लोग वेब सीरीज के दिवाने हैं। अब इस वीकेंड अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ के साथ कोई प्लान बना रहे हैं तो आपको ये वेब सीरीज अपने लिस्ट में जरूर ऐड कर लेना चाहिए। ये रोमांटिक फिल्में और सीरीज आपके दिल को पिघला देंगी। आज हम आपको कुछ ऐसे वेब सीरीज का नाम बताने जा रहे हैं जिसे आप ओटीटी पर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।
इश्क एक्सप्रेस ट्रेन में मिले दो मुसाफिरों की कहानी है। ये एक बहुत क्यूट लव स्टोरी है जो सारे कपल को जरूर देखना चाहिए। ये सीरीज आप अमेजन मिनी टीवी पर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।
रफ्ता-रफ्ता की कहानी एक नव विवाहित युगल के इर्द-गिर्द घूमती है जो एडजस्ट करने की कोशिश कर रहा है। इस कहानी में आपको प्यार के अलावा नोंक-झोंक भी देखने को मिलेगा। ये फिल्म आपको अपने पार्टनर के साथ जरूर देखना चाहिए। ये फिल्म आप अमेजन मिनी टीवी पर जरूर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

OTT Web Series: इन वेब सीरीज को देखने के बाद तकिए के नीचे रख कर सोएं हनुमान चालीसा

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के प्रोडक्शन में बनी ‘बेकाबू’ एक बोल्ड वेब सीरीज है। इस सीरीज में मधु स्नेहा उपाध्याय और प्रिया बनर्जी समेत कई कलाकार हैं। सीरीज के हर एपिसोड में काफी बोल्ड सीन है। इस वेब सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ नहीं देख सकते। इस सीरीज को आप अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं। आप इसे ऑल्ट बालाजी ऐप पर देख सकते हैं।
‘द लस्ट स्टोरीज’ सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक है। अगर फिल्म में आज के कई बड़े एक्टर्स हैं। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भूमि पेडनेकर, दिव्या दत्ता जैसा स्टार नजर आएंगे।इस फिल्म में चार अलग-अलग स्टोरी दिखाई गई है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Web Series: सिंगल लोग इन वेब सीरीज से रहें कोसों दूर, गर्लफ्रेंड के साथ मुफ्त में एंजॉय करें ये सीरीज

ट्रेंडिंग वीडियो