दरअसल विक्रांत मैसी ने माता सीता और भगवान राम को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। और इसी पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। एक्टर ने भगवान राम के भक्तों को लेकर टिपण्णी की थी।
ट्वीट में एक स्केच था जिसमें माता सीता और भगवान राम बने हुए थे। और उस ट्वीट में माता सीता भगवान् राम से ये कहते हुए दिखाई दे रही है कि ‘ मुझे ख़ुशी है कि मुझे रावण ने किडनैप किया था, ना की आपके भक्तों ने।’ इस स्केच में माता सीता अखबार लिए हुए दिखाई देर रही हैं।
टेलीविजन से बॉलीवुड और ओटीटी तक का सफर तय कर चुके विक्रांत मैसी इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की ’12वीं फेल’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कम बजट में बनी ये फिल्म साल 2023 की सबसे चर्चित रिलीज में से एक रही और इस इंस्पायरिंग स्टोरी वाली फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया।
यह भी पढ़ें
OTT एक्टर कहे जाने पर पंकज त्रिपाठी ने दिया रिएक्शन, बोले- ‘वो इमेज नहीं है अब’
ट्वीट पर बवाल होने के बाद विक्रांत ने अपना पक्ष भी रखा है। देखिये विक्रांत का ट्वीट: