King of Kotha: कुछ दिन पहले ही दुलकर सलमान की ये पॉपुलर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दुलकर सलमान की इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। ऐसे में इसे 22 सितंबर के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सभी भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है।
Jaane Jaan: करीना कपूर खान ‘जाने जान’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत हैं। डायरेक्टर सुजॉय घोष की ‘जाने जान’ वेब सीरीज का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। इस बीच फैंस के लिए एक दिन पहले मेकर्स ने ‘जाने जान’ सीरीज फर्स्ट प्रोमो रिलीज कर दिया है।
Sukhee: शिल्पा शेट्टी की आने वाली फिल्म, ‘सुखी’ उनके एक्टिंग करियर को रिडिफाइन करने का काम करेंगी। क्योंकि शिल्पा शेट्टी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उनकी फिल्म ‘सुखी’ 22 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘सुखी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
यह भी पढ़ें