OTT

इस हफ्ते देखिए क्राइम, कॉमेडी और सस्पेंस का तड़का, थिएटर्स के साथ OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब सीरीज

Upcoming Film Or Web Series In This Week: इस हफ्ते सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में…

Sep 18, 2023 / 09:11 pm

Adarsh Shivam

मनोरंजन से भरपूर होगा ये हफ्ता

Upcoming Film Or Web Series In This Week: सितंबर का यह हफ्ता मनोरंजन से भरपूर होगा क्योंकि थिएटर्स के साथ-साथ ओटीटी पर भी क्राइम, कॉमेडी और सस्पेंस का तड़का लगने वाला है। थिएटर्स में इस हफ्ते विकी कौशल और शिल्पा शेट्टी की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करीना कपूर खान और दुलकर सलमान तहलका मचाने वाले हैं। जानिए इस हफ्ते रिलीज होने वालीं फिल्मों की पूरी लिस्ट।
King of Kotha: कुछ दिन पहले ही दुलकर सलमान की ये पॉपुलर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दुलकर सलमान की इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। ऐसे में इसे 22 सितंबर के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सभी भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है।
Jaane Jaan: करीना कपूर खान ‘जाने जान’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत हैं। डायरेक्टर सुजॉय घोष की ‘जाने जान’ वेब सीरीज का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। इस बीच फैंस के लिए एक दिन पहले मेकर्स ने ‘जाने जान’ सीरीज फर्स्ट प्रोमो रिलीज कर दिया है।
Sukhee: शिल्पा शेट्टी की आने वाली फिल्म, ‘सुखी’ उनके एक्टिंग करियर को रिडिफाइन करने का काम करेंगी। क्योंकि शिल्पा शेट्टी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उनकी फिल्म ‘सुखी’ 22 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘सुखी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
यह भी पढ़ें

श्रीलंका की लंका लगाने वाले मोहम्मद सिराज को शाहरुख खान नहीं पसंद, जानिए किस सुपरस्टार के हैं फैन

The Great Indian Family: ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म विक्की कौशल लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म को विजय कृष्णा आचार्य के ने डायरेक्ट किया है। ये एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / इस हफ्ते देखिए क्राइम, कॉमेडी और सस्पेंस का तड़का, थिएटर्स के साथ OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब सीरीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.