1- लापता लेडीज: किरण राव डायरेक्शन और आमिर खान प्रोडक्शन में फिल्म ‘लापता लेडीज’ बनी है। ये फिल्म बिप्लब गोस्वामी की एक पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है। फिल्म OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगी। इस फिल्म की कहानी को लोग खुद पसंद कर रहे हैं। फिल्म में गांव में विवाह और वहां के लोगों में माइंड सेट को दिखाया गया है। फिल्म ‘लापता लेडीज’ को पाकिस्तान में भी खूब प्यार मिल रहा है।पाकिस्तान में ये फिल्म ट्रेंड कर रही है।
2- शैतान: अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म ‘शैतान’ 3 मार्च को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म ‘शैतान’ सुपरनेचुरल थ्रिलर कहानी है। इस फिल्म की कहानी एक फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक शख्स अपनी सुपरनैचुरल पावर से बंधक बना लेता है। फिल्म ‘शैतान’ को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ‘शैतान’ के OTT पर रिलीज होते ही लोगों में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का क्रेज पाकिस्तान में भी देखा जा रहा है।
3- अमर सिंह चमकीला: दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को इम्तीयाज अली डायरेक्ट किया है। फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में पंजाब के पहले रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला के जिंदगी की कहानी को खूबसूरत तरीके से दिखाया है। इस फिल्म ने OTT पर रिलीज होते ही खूब सुर्खियां बटोरी हैं। फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का पडोसी देख पाकिस्तान में क्रेज देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान के लोग इस फिल्म देख कर अपने रिव्यू देकर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
4- दंगे: हर्षवर्धन राणे और एहान भट की फिल्म ‘दंगे’ 26 अप्रैल को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बेजॉय नांबियार ने डिरेक्ट किया है। फिल्म ‘दंगे’ एक एक्शन ड्रामा स्टोरी है जिसे लोग इंट्रेस्ट के साथ देख रहे हैं। फिल्म ‘दंगे’ को पाकिस्तान में भी देख जा रहा है।
5- आर्टिकल 370: यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ 19 अप्रैल को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में यामी गौतम की एक्टिंग की खूब सराहना मिली है। इस फिल्म को आदित्य सुहास और जंभाले ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने और इसके खिलाफ सरकार की लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म ‘आर्टिकल 370’पाकिस्तान में लोगों द्वारा कई बार देखि गई है। इस फिल्म को पाकिस्तान में लोग देख कर अपने ओपिनियन शेयर कर रहे हैं।