फेमस इन्फ्लुएंसर की 25 साल की उम्र में मौत (TikTok Influencer Taylor Rousseau Grigg Dies)
टेलर रूसो ग्रिग के सोशल मीडिया पर करीब 1 करोड़ फॉलोअर्स थे। उनके वीडियो और फोटो पर फैंस भर-भर कर प्यार लुटाते थे। जब खबर आई कि टेलर रूसो ग्रिग अब इस दुनिया में नहीं रही तो पहले उनके फैंस को यकीन ही नहीं हुआ। उसके बाद जब उनके पति ने खुद ये कंफर्म किया तो हर कोई हैरान रह गया। इन्फ्लुएंसर की मौत कैसे हुई? उन्हें क्या हुआ था इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है, पर उनके पति कैमरन ग्रिग ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “टेलर रूसो ग्रिग को अब दर्द नहीं है, उसे मुक्ति मिल गई। कोई भी व्यक्ति इस तरह के दर्द और दिल के दर्द से उबरने की उम्मीद नहीं करता है। खासकर हमारी उम्र में। पिछले साल टेलर ने बहुत ज्यादा दर्द सहन किया है। उसने उतनी पीड़ा सही है, जितनी पूरी जिंदगी नहीं सही होगी। इसके बावजूद उसने आसपास के लोगों को खुशियां दी हैं।” यह भी पढ़ें