बता दें, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ दुनियाभर में 450 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। जबकि भारत में 300 करोड़ पार करने के करीब है। अभी 21 दिन के बाद फिल्म के ओटीटी रिलीज की चर्चा शुरु हो गई है। तो बता दें, खबरों के अनुसार, टाइगर 3 करीब महीनेभर बाद ही अमेजन प्राइम (Amazon Prime) इंडिया पर फैंस को देखने को मिल सकती है। वहीं अब वाईआरएफ की यह फिल्म भी अमेजन प्राइम पर रिलीज होने के लिए एक दम तैयार है।
दिसंबर 1 को रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज हुई है, इसके चलते टाइगर 3 का कलेक्शन औंधे मुंह गिरा है। फिल्म का कलेक्शन 1 से डेढ करोड़ के बीच आकर रह गया है। फिल्म पहले ही अपनी लागत कमा चुकी है। अब फिल्म प्रोफिट के लिए कमाई कर रही है। जिसके चलते भारत में 280 करोड़ और दुनियाभर में 459 करोड़ की कमाई टाइगर 3 ने कर ली है।