Kathal: सान्या मल्होत्रा की यह फिल्म एक साथ कई सवाल समाज से पूछती है, जागरूकता फैलाती है, और साथ ही रूढ़िवादी मानसिकता से बाहर आने की बात करती है। फिल्म में ऊंच-नीच, कास्ट सिस्टम, और समाज में महिलाओं की स्थिति पर बात होती है, लेकिन फिल्म बोझिल नहीं है। इसने सभी मैसेज को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया है, जिससे दर्शकों को मजा आता है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Afwaah: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर और सुमित व्यास की यह फिल्म रिफ्रेशिंग है। फिल्म सोशल मीडिया के दौर में एक छोटी सी फेक न्यूज कैसे किसी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है, इस बारे में है। फिल्म इस मुद्दे को काफी बढ़िया अंदाज में पेश करती है और दिखाती है कि सोशल मीडिया का मिसयूज किस तरह से खतरनाक हो सकता है। फेक न्यूज की बढ़ती परेशानी और उससे निपटने के तरीकों को समझने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं। ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।
Bheed: राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, और आशुतोष राणा के अभिनय से सजी यह फिल्म ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में बनी हुई है। फिल्म कोरोना लॉकडाउन के दौरान फैली अराजकता, डर, असमानता, और हिंसा दिखाती है। फिल्म यह भी दिखाती है कि कैसे उस बुरे दौर में लोगों ने बिना किसी का धर्म और जाति जाने उनकी मदद की। यह फिल्म आपके लिए बेहतर चॉइस हो सकती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Sajni Shinde Ka Viral Video: राधिका मदान और निम्रत कौर की इस फिल्म में बताई गई कहानी है एक स्कूल टीचर की, जिनका एक वीडियो गलती से वायरल हो जाता है। इसके बाद उसके घर-परिवार और समाजवाले उसके करियर पर कैसे बुरा असर डालते हैं, इस पर फिल्म है। फिल्म विभिन्न मुद्दों पर सवाल करती है, जैसे कि फेमिनिजम, भाषाई आधार पर हो रहे दुर्व्यवहार और समाज में फैली इस भावना पर भी सवाल उठाती है, जिसमें उसे दोयम दर्जे का माना जाता है। फिल्म अच्छा संदेश देती है और इसमें थ्रिल और सस्पेंस भी है।
यह भी पढ़ें