14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Taali trailer: ‘गौरी आ गई है, ताली बजाएगी नहीं ताली बजवाएगी…’

Taali trailer: सुष्मिता सेन वेब सीरीज 'ताली' में ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत की भूमिका में नजर आएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
taali.jpg

ताली के ट्रेलर मे सुष्मिता सेन।

Taali trailer: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'ताली' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। सुष्मिता इसमें ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत के किरदार में नजर आ रही हैं। पहली बार सुष्मिता इस तरह के रोल में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में उनका लुक काफी प्रभाव छोड़ रहा है।

ट्रेलर से साफ है कि ये सुष्मिता के किरदार गौरी के समाज, सिस्टम, परिवार सबसे लड़ने की कहानी है। सुष्मिता का कैरेक्टर ट्रेलर में कई मौकों पर इमोशनल प्रभाव छोड़ता है। अस्पताल में सर्जरी के सीन के बाद 'गौरी आ गई।' कहती हुईं सुष्मिता कमाल की लगी हैं।


ये वेब सीरीज श्रीगौरी सावंत की जिंदगी पर बनी है। पुणे में जन्मीं गौरी सखी चार चौघी ट्रस्ट की संस्थापक हैं। वह 2013 में NALSA मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। जिसके बाद 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे जेंडर के रूप में मान्यता दी थी। इस वेब सीरीज को नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर रवि जाधव, अर्जुन सिंह बारन और कार्तिक डी निशानदार ने बनाया। ताली की स्ट्रीमिंग 15 अगस्त से JioCinema पर होगी।

यह भी पढ़ें: सनी देओल ने इशारे-इशारे में शाहरुख को कह दिया था मुजरेवाली, दोनों में 16 साल बंद रही बोलचाल