ये वेब सीरीज श्रीगौरी सावंत की जिंदगी पर बनी है। पुणे में जन्मीं गौरी सखी चार चौघी ट्रस्ट की संस्थापक हैं। वह 2013 में NALSA मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। जिसके बाद 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे जेंडर के रूप में मान्यता दी थी। इस वेब सीरीज को नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर रवि जाधव, अर्जुन सिंह बारन और कार्तिक डी निशानदार ने बनाया। ताली की स्ट्रीमिंग 15 अगस्त से JioCinema पर होगी।