‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एल्विश यादव के नाम पर Systummm लिखकर लाल दिल वाले 3 इमोजी के साथ जवाब दिया। इसके बाद एल्विश ने आलिया की स्टोरी को अपनी स्टोरी पर पोस्ट करते हुए,“आई लव यू” लिखा।
स्वरा ने एक पोस्ट शेयर किया है
‘बिग बॉस’ विजेता के लिए आलिया का ये प्यार नेटिजन्स के एक वर्ग को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके लिए उनकी आलोचना की। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन आलिया को एल्विश की सच्चाई दिखाने वाले ग्रुप में वह भी शामिल हो गई हैं। स्वरा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एल्विश के स्वरा को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट हैं।
‘बिग बॉस’ विजेता के लिए आलिया का ये प्यार नेटिजन्स के एक वर्ग को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके लिए उनकी आलोचना की। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन आलिया को एल्विश की सच्चाई दिखाने वाले ग्रुप में वह भी शामिल हो गई हैं। स्वरा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एल्विश के स्वरा को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट हैं।
आलिया भट्ट को किया टैग
रिया नाम की यूजर ने ये एल्विश के पुराने ट्वीट शेयर करते हुए आलिया भट्ट को टैग किया है। साथ में उन्होंने लिखा, “हेलो आलिया भट्ट, ये एल्विश यादव है, जिसकी आप तारीफ कर रही हैं। महिलाओं के प्रति उसके अत्यंत निंदनीय रवैये पर एक नजर डालें, वह किस तरह बेशर्मी से sexual harassment करते हैं।”
रिया नाम की यूजर ने ये एल्विश के पुराने ट्वीट शेयर करते हुए आलिया भट्ट को टैग किया है। साथ में उन्होंने लिखा, “हेलो आलिया भट्ट, ये एल्विश यादव है, जिसकी आप तारीफ कर रही हैं। महिलाओं के प्रति उसके अत्यंत निंदनीय रवैये पर एक नजर डालें, वह किस तरह बेशर्मी से sexual harassment करते हैं।”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
यूजर्स का कहना है, “ऐसे इंसान को बिग बॉस में क्यों बुलाया गया। इसके साथ ही लोग ये भी कह रहे हैं कि एल्विश ट्विटर पर इस तरह के पोस्ट करते हैं और विवादित बयान देते हैं, इसलिए उन्हें बिग बॉस में लाया गया और जिताया है। वहीं कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ये सब गलत है और लोग एल्विश से जल रहे हैं इसलिए इस तरह नफरत फैला रहे हैं
इसी ट्वीट को स्वरा ने दोबारा शेयर किया है। स्वरा और एल्विश के बीच 2021 में तीखी नोकझोंक हुई थी, जब उन्होंने स्वरा के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। अब जब वह ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता बनकर उभरे। इस सीजन में आलिया की सौतेली बहन पूजा भट्ट भी थीं। एल्विश और वह अच्छे दोस्त बन गए थे।