एमटीवी स्प्लिट्सविला (MTV Splitsvilla) जल्द अपने नए सीज़न के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) जिओसिनेमा (Jiocinema) पर आने वाला है। इस शो में सनी लिओनी होस्ट की भूमिका निभाएंगी। बता दन की ये ये शो का 15वां सीजन होगा। बता दें पहले भी सनी ने इस शो के सीज़न होस्ट किए हैं। इस शो को होस्ट करने में एक्टर तनुज विरवानी (Tanuj Virwani) भी सनी का साथ देते नज़र आएंगे।
यह भी पढ़ें
1 मार्च 2024 नोट कर लें ये तारीख, इन 5 धमाकेदार फिल्मों-सीरीज के साथ ओटीटी पर मचेगा तहलका
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
सनी लिओनी (Sunny Leone) ने जल्द शो के स्ट्रीम होने की जानकरी देते हुए कैप्शन में लिखा-‘आप आप इसके लिए तैयार हैं? @mtvsplitsvilla जेन z का लव एंथम 1 मार्च को लॉन्च होगा!! इसे आप सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत एक्ससाइटेड हूं।’ सनी के साथ-साथ इस बात की जानकारी एमटीवी इंडिया के एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट की गई है।