इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे ‘युद्धरा’ (Yudhra on OTT)
सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस मालविका मोहनन की फिल्म युद्धरा को सिनेमाघरों के बाद आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। अमेजन प्राइम ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। अब इसका प्रीमियर नवंबर, 2024 के पहले हफ्ते में हो सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक डेट आना बाकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर रवि उद्यावर हैं, जो श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ के भी डायरेक्टर थे। इसका निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है।
‘युद्धरा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Yudhra Box Office Collection Day 1)
‘युद्धरा’ कल यानी 20 सितंबर, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब इसके पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को इस वीकेंड का फायदा मिल सकता है, जिससे आने वाले दिनों में इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।