OTT

Seema Haider: सीमा से भी ज्यादा खूबसूरत है उसकी बहन, पाकिस्तान से सामने आए वीडियो ने मचाया गदर

Seema Haider: पहले सीमा हैदर के डांस के लोग दीवाने थे अब उनकी बहन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है।

Jul 24, 2023 / 04:12 pm

Priyanka Dagar

सीमा हैदर से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी बहन

Seema Haider Sister: सीमा हैदर के नाम की हर जगह चर्चा है उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं अब उसकी बहन का डांस वीडियो वायरल हो रहा है सीमा हैदर की बहन जबरदस्त डांस कर रही है लोग उन्हें काफी पंसद कर रहे हैं वहीं, लोग सोशल मीडिया पर उस वीडियो को देख अलग-अलग तरह के कंमेट भी कर रहे हैं आप भी नीचे वीडियो देखिए…
Seema Haider Dance Video: यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है ये वीडियो तब का है जब सीमा हैदर पाकिस्तान में थी उस समय वह अपनी बहन, पड़ोसियों के साथ कई वीडियो बना कर शेयर करती थी। उसी में से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां सीमा हैदर नीले सूट में नजर आ रही है तो वहीं उनकी बहन ने काला सूट पहना हुआ है।
दोनों बहने अक्षय कुमार की जानवर फिलम के गाने पर डांस कर रही हैं गानें के बोल हैं “तुझको ना देखूं तो जी घबराता” सीमा हैदर की बहन उनके पीछे खड़ी है और सीमा जैसे-जैसे स्टेप कर रही है वह उसे फॉलो कर रही है। सीमा हैदर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
https://twitter.com/priyankadagar03/status/1683420140317323264?ref_src=twsrc%5Etfw
सीमा हैदर की बहन पर लोगों ने किए कमेंट
सीमा हैदर के इस डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘इसकी बहन का नंबर कहा से मिलेगा।. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, ‘क्या हमें भी अब सचिन की तरह PUBG गेम खेलना पड़ेगा क्या?’ एक और यूजर ने लिखा ‘ये डांस देखकर मुझे ऐसा क्यों लगा कि मुझे भी सीमा की बहन से प्यार हो रहा है तो एक और यूजर लिखते हैं, ‘ये तो भाई रवीना टंडन को भी फेल करेगी’। इस तरह के ढेरों मजेदार रिएक्शन इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं।
ये वीडियो किस समय का है और असल में यह उनकी बहन है या दोस्त राजस्थान पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता।

पाकिस्तान की सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा एक दूसरे से पबजी गेम खेलते-खेलते 2019 में मिले थे। दोनों की बाचतीत शुरू हुई और प्यार में बदल गई। सचिन के साथ रहने के लिए सीमा पाकिस्तान से भागकर नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंच गई। वो अपने साथ चारों बच्चों को भी ले आई। पाकिस्तानी महिला के बिना वीजा के भारत में घुसने की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Seema Haider: सीमा से भी ज्यादा खूबसूरत है उसकी बहन, पाकिस्तान से सामने आए वीडियो ने मचाया गदर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.