
सीमा हैदर से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी बहन
Seema Haider Sister: सीमा हैदर के नाम की हर जगह चर्चा है उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं अब उसकी बहन का डांस वीडियो वायरल हो रहा है सीमा हैदर की बहन जबरदस्त डांस कर रही है लोग उन्हें काफी पंसद कर रहे हैं वहीं, लोग सोशल मीडिया पर उस वीडियो को देख अलग-अलग तरह के कंमेट भी कर रहे हैं आप भी नीचे वीडियो देखिए…
Seema Haider Dance Video: यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है ये वीडियो तब का है जब सीमा हैदर पाकिस्तान में थी उस समय वह अपनी बहन, पड़ोसियों के साथ कई वीडियो बना कर शेयर करती थी। उसी में से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां सीमा हैदर नीले सूट में नजर आ रही है तो वहीं उनकी बहन ने काला सूट पहना हुआ है।
दोनों बहने अक्षय कुमार की जानवर फिलम के गाने पर डांस कर रही हैं गानें के बोल हैं “तुझको ना देखूं तो जी घबराता” सीमा हैदर की बहन उनके पीछे खड़ी है और सीमा जैसे-जैसे स्टेप कर रही है वह उसे फॉलो कर रही है। सीमा हैदर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
सीमा हैदर की बहन पर लोगों ने किए कमेंट
सीमा हैदर के इस डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘इसकी बहन का नंबर कहा से मिलेगा।. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, ‘क्या हमें भी अब सचिन की तरह PUBG गेम खेलना पड़ेगा क्या?’ एक और यूजर ने लिखा 'ये डांस देखकर मुझे ऐसा क्यों लगा कि मुझे भी सीमा की बहन से प्यार हो रहा है तो एक और यूजर लिखते हैं, 'ये तो भाई रवीना टंडन को भी फेल करेगी'। इस तरह के ढेरों मजेदार रिएक्शन इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं।
ये वीडियो किस समय का है और असल में यह उनकी बहन है या दोस्त राजस्थान पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता।
पाकिस्तान की सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा एक दूसरे से पबजी गेम खेलते-खेलते 2019 में मिले थे। दोनों की बाचतीत शुरू हुई और प्यार में बदल गई। सचिन के साथ रहने के लिए सीमा पाकिस्तान से भागकर नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंच गई। वो अपने साथ चारों बच्चों को भी ले आई। पाकिस्तानी महिला के बिना वीजा के भारत में घुसने की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
Published on:
24 Jul 2023 04:12 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
