लगातार चर्चा में है सीमा
सीमा हैदर बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में हैं। सीमा नोएडा में सचिन के साथ रह रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने उस समय सबको चौंका दिया, जब पता चला कि वो कराची की रहने वाली हैं। बिना किसी कागजात के वो भारत आ गई हैं। सीमा का कहना है कि पब्जी खेलते हुए उनको सचिन से प्यार हुआ और प्यार को पाने के लिए वो भारत आ गईं।
अगस्त में रिलीज हो रहीं ये दो फिल्में निकल सकती हैं Gadar 2 और OMG 2 से आगे, बहुत तगड़ी है स्टोरी