scriptसीमा हैदर को मिला फिल्म में काम करने का ऑफर, सचिन दूर से देखेगा शूटिंग, कौन होगा हीरो? | Seema Haider News Film offer For seema haider | Patrika News
OTT

सीमा हैदर को मिला फिल्म में काम करने का ऑफर, सचिन दूर से देखेगा शूटिंग, कौन होगा हीरो?

Seema Haider: सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने की भी खबर है, ये उनके फिल्म के रास्ते में रुकावट बन सकता है।

Aug 02, 2023 / 07:06 am

Rizwan Pundeer

seema haider

सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ भारत आई हैं।

Seema Haider: गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर को फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ के रहने वाले अमित जानी ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म में हीरोइन बनाने की बात कही है। अमित उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या की घटना पर ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ नाम से फिल्म बना रहे हैं। इसी फिल्म में वो चाहते हैं कि सीमा काम करें। हालांकि अमित की इस फिल्म में हीरो कौन होगा, इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम यूपी से ही लोकल इंडस्ट्री में काम करने वाला कोई शख्स इस फिल्म में मेल लीड कर सकता है।

लगातार चर्चा में है सीमा
सीमा हैदर बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में हैं। सीमा नोएडा में सचिन के साथ रह रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने उस समय सबको चौंका दिया, जब पता चला कि वो कराची की रहने वाली हैं। बिना किसी कागजात के वो भारत आ गई हैं। सीमा का कहना है कि पब्जी खेलते हुए उनको सचिन से प्यार हुआ और प्यार को पाने के लिए वो भारत आ गईं।

यह भी पढ़ें

अगस्त में रिलीज हो रहीं ये दो फिल्में निकल सकती हैं Gadar 2 और OMG 2 से आगे, बहुत तगड़ी है स्टोरी



Hindi News / Entertainment / OTT News / सीमा हैदर को मिला फिल्म में काम करने का ऑफर, सचिन दूर से देखेगा शूटिंग, कौन होगा हीरो?

ट्रेंडिंग वीडियो