Raayan OTT Release: साउथ इंडियन स्टार घनुष की लेटेस्ट रिलीज मूवी ‘रायन’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है। इसने अब तक करीब 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ ही ये मूवी अब ओटीटी पर भी रिलीज होने को तैयार है।
रायन की ओटीटी रिलीज से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई हैं। चलिए जानते हैं ये इसे कब दर्शक घर बैठे आराम से देख पाएंगे।
रॉयन को धनुष ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है। इसके स्ट्रीमिंग राइट्स प्राइम वीडियो और सन पिक्चर्स के पास हैं। फिल्म के रिलीज होने के 4 सप्ताह बाद ही इसे ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान था। अब डेट भी आ गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रायन को 30 अगस्त तक प्राइम वीडियो पर रिलीज किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, फिल्ममेकर्स ने अभी तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। मगर ऐसा कहा जा रहा है कि ये अगस्त के लास्ट में ही रिलीज हो जाएगी।
रायन की स्टारकास्ट
ये धनुष की 50वीं फिल्म है। फिल्म में एसजे सूर्या, सेल्वाराघवन, प्रकाश राज, अपर्णा बालमुरली, कालिदास जयराम और संदीप किशन जैसे स्टार्स हैं। इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। सन पिक्चर्स ने इस एक्शन-थ्रिलर को तमिल, तेलुगु, हिंदी में रिलीज किया है।